YRKKH written update 28 January 2026/ Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @pressnews tv
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: ‘स्टार प्लस‘ के मोस्ट पॉपुलर शो ‘YRKKH‘ के आज के एपिसोड में, अरमान और अभिरा का स्टेज पर डांस फेस ऑफ होता है। उसी बीच अभिरा, अरमान और मायरा को चीयर करती है वानी को खांसी आने लगती है इसलिए वह पानी पीने जाती है लेकिन तभी मेहर के द्वारा भेजा हुआ एक आदमी, वाणी का पीछा करता है और उसे नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करता है। उसी दौरान मायरा, वानी के पास पहुंचकर उसका साथ देती है और दोनों मिलकर मुकाबला करने की कोशिश करते हैं।
अरमान और अभिरा, डांस परफॉरमेंस में मग्न रहते हैं। मायरा, वानी को बचने की कोशिश करती है लेकिन वह आदमी वानी को धक्का देकर ज़मीन पर गिराता है और उसका बैग चीन लेता है। मायरा, तुरंत अभिरा को फ़ोन कर घटना के बारे में बताती है, अभिरा तुरंत वानी के पास पहुँचती है और उसे घायल पाती है। मायरा, अभिरा से कहती है कि उसने वानी को धक्का नहीं दिया, अभिरा मायरा को प्यार करती है और कहती है कि वो जानती है कि वह कुछ भी गलत नहीं कर सकती।
अभिरा और अरमान, वाणी की हालत देख चिंतित हो जाते हैं, मायरा भी वानी को विश्वास दिलाती है कि वह उसके साथ है। मेहर का भेजा हुआ आदमी उसे बताता है कि उसने बैग ले लिया है। तभी मेहर, वानी के बारे में पूछती है तो वह बताता है कि उसके हाथ बैग तो लग गया लेकिन अरमान, अभिरा और मायरा के दखल की वजह से वह वानी को नुक्सान नहीं पहुंचा पाया। मेहर बैग के मिल जाने पर खुश होती है इसलिए उसे इस अधूरे काम को लेकर माफ़ कर देती है।
अभिरा को खतरे का आभास हो जाता है कि कोई जानबूझकर वानी को नुक्सान पहुँचाना चाहता है यह सोचकर वह परेशान हो जाती है। अनाउंसमेंट होने पर जल्द ही अरमान और अभिरा को फेस ऑफ के नतीजों के लिए स्टेज पर बुलाया जाता है जिसमें अरमान और मायरा पहला राउंड जीत जाते हैं। मायरा बहुत खुश हो जाती है और वानी उदास हो जाती है। अरमान, अभिरा से पूछता है कि क्या वह परेशान है? अभिरा कहती है कि मायरा की ख़ुशी सच्ची है। वानी का मूड ऑफ हो जाता है इसलिए वह ज़िद करती है कि उसे घर छोड़ दें, क्योंकि अब वह डांस नहीं देखना चाहती। गुस्से में वह पेन कूड़े दान में फेंक देती है।
अरमान, अभिरा को कहता है कि वानी को जबरदस्ती रुकने के लिए मजबूर न करे। अरमान, इवेंट के ऑर्गनिज़ेर्स से बात करके अपने और मायरा का परफॉरमेंस सबसे आखिरी में रखवाता है। अभिरा, ऑर्गनिज़ेर्स पर यह कह कर आरोप लगाती है कि उनकी ख़राब सिक्योरिटी की वजह से उसे अपना परफॉरमेंस बीच में ही छोड़ना पड़ा। इसके पश्चात्, ऑर्गनिज़ेर्स अभिरा और वानी को परफॉर्म करने की इजाज़त दे देते हैं।
मायरा यह जानकार हैरान रह जाती है कि अभिरा और वानी भी परफॉर्म कर रहे हैं। वानी, अभिरा को पेन ड्राइव के बारे में बताती है। अरमान और अभिरा पेन ड्राइव ला कर उसे चेक करते हैं तो मेहर की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव नहीं चल पाती। वहीं दूसरी ओर मेहर वाणी को नुक्सान पहुँचाने का प्लान बनाती है।
कियारा को पता चलता है कि उसके ड्रग्स की लत के कारण, अभिर का कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया है। तान्या, मनोज को अपने बिज़नेस आईडिया की सक्सेस के बारे में बताती है और उसे भी अपनी कंपनी में शामिल होने के लिए कहती है। कावेरी, मनोज से उसका ऑफर एक्सेप्ट न करने की सलाह देती है, तभी तान्या मनोज को अपने दिल की बात सुनने का सुझाव देती है लेकिन मनोज उसका ऑफर ठुकरा देता है और उससे क्षमा मांगता है।
अभिरा, मायरा को तैयार होने में उसकी सहायता करती है साथ ही साथ अरमान को भी देखने को कहती है फिर वह वानी को भी तैयार होने में मदद करती है। उसी दौरान मेहर अभिरा और वानी को साथ में देख, जल उठती है मन ही मन सोचती है कि अभिरा, वानी को कभी भी अकेला नहीं छोड़ती लेकिन वह इन दोनों को किसी भी कीमत पर अलग करने का फैसला करती है।
वाणी, अभिरा को बताती है कि पैन-ड्राइव में रजत मेहर से मिन्नतें कर रहा था, जिसे सुन अभिरा शॉकेड रह जाती है। मेहर एलान करती है कि वानी को इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए जाना होगा। तभी वेन्यू पर आग लग जाती है। अरमान को पता चल जाता है कि मायरा, अभिरा और वानी की जान को खतरा है।