Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh: बस्तर में घर वापसी का सिलसिला जारी, 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

Ads

Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh: बस्तर में घर वापसी का सिलसिला जारी, 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 04:42 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 05:08 PM IST

Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • साडगुड़ा में 12 सदस्य घर वापसी
  • हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मूल धर्म अपनाया
  • परिवार ने पहले ईसाई धर्म अपनाया था

जगदलपुर: Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में घर वापसी का सिलसिला जारी है। हाल ही में बस्तर से धर्मांतरित परिवार के सदस्यों ने घर वापसी की है। बताया जा रहा है कि साडगुड़ा में एक ही परिवार के 12 सदस्यों ने मूलधर्म धर्म अपनाया है। सभी ने हिंदू रीति रिवाज के साथ घर वापसी की है।

Bastar Chhattisgarh News: 15 साल बाद की सनातन धर्म में वापसी

बताया जा रहा है कि घर वापसी करने वाले लोगों ने 15 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था, लेकिन अपनी जड़ों और संस्कृति से दूर होने का मलाल उन्हें हमेशा रहा। वापस मूल धर्म अपनाने पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर सदियों से सनातन परंपरा का अनुसरण कर रहा है। धर्मांतरित परिवार के वापस मूल धर्म अपनाने पर खुशी है।

बस्तर में घर वापसी का दौर

बता दें कि बस्तर में इन दिनों घर वापसी का दौर तेजी से चल रहा है, संभाग के कई जिलों में हाल में सैकड़ों लोगों ने घर वापसी की है। बीते कुद दिन पहले बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोड़ेपारा के 6 परिवार के सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्राम पटेल के सामने शीतला मंदिर में घर-वापसी की है। ज्ञात हो कि बड़ेतेवड़ा में हुई घटना के बाद इलाके चर्च प्रमुख भी सनतान धर्म में वापसी कर चुके हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

घर वापसी का मतलब क्या है?

घर वापसी का अर्थ है धर्मांतरण के बाद व्यक्ति या परिवार का अपने मूल धर्म में पुनः लौटना।

बस्तर में हाल ही में कितने परिवारों ने घर वापसी की है?

साडगुड़ा में 12 सदस्य और बड़ेतेवड़ा के सोड़ेपारा ग्राम में 6 परिवारों ने हाल ही में घर वापसी की है।

घर वापसी करने वाले परिवार ने कब धर्म परिवर्तन किया था?

इन परिवारों ने लगभग 15 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था।