(अदिति खन्ना)
लंदन, 28 जनवरी (भाषा) पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में एक महिला की हत्या के आरोप में 57 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को बुधवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश किया गया।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, आरोपी दलीप चड्ढा को मंगलवार तड़के पूर्वी लंदन के इलफोर्ड स्थित एप्पलगार्थ ड्राइव में घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाली महिला को उसकी पत्नी माना जा रहा है, लेकिन अब तक मृतका की औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस अधिकारियों को 27 जनवरी को तड़के चार बजे एप्पलगार्थ ड्राइव स्थित एक पते पर बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने घर के भीतर एक महिला को मृत पाया।’’
अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान होनी अभी बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि वह 58 वर्षीय वैनेसा पुंटनी-चड्ढा हैं और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि चड्ढा को मौके से गिरफ्तार किया गया था और बुधवार यानी 28 जनवरी को उसे ‘बार्कसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट’ में पेश किया गया।’
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस ने इस मामले की जांच में सहायता के लिए किसी भी तरह की जानकारी रखने वाले लोगों से पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।
भाषा प्रचेता संतोष
संतोष