YRKKH Written Update 14 June 2025: दादी सा के सामने आएगा अरमान और पूकी का सच, आज के एपिसोड में अभिरा को लगेगा जोरदार झटका
YRKKH Written Update 14 June 2025: दादी सा के सामने आएगा अरमान और पूकी का सच, आज के एपिसोड में अभिरा को लगेगा जोरदार झटका
YRKKH Written Update 14 June 2025/Image Credit: Hotstar
- मायरा का डांस खराब होने से रोकेगी अभिरा
- मायरा के साथ अभिरा के स्टॉल की भी होगी जीत
- कृष को फैमिली की इंपोर्टेंस समझाएगी तान्या
YRKKH Written Update 14 June 2025: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों फैंस को अभिरा और अरमान के मिलन का इंतजार है। हर दिन कहानी दोनों को पास तो लाती है मगर वो एक-दूजे से मिल नहीं पाते। बीते एपिसोड में अपनी बेटी मायरा को अभिरा के साथ देख अरमान के होश उड़ जाएंगे। वहीं, अब जल्द ही अभिरा के सामने भी ये सच्चाई आ जाएगी की मायरा ही उसकी पूकी है। आज के एपिसोड की बात करों तो आज आप देखेंगे कि, मायरा शानदार डांस करेगी। अभिरा, मुस्कराते हुए मायरा को डांस करने के लिए हिम्मत देगी। इसी बीच अरमान उन्हें देखकर खुश होगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14th June 2025 Written Update
मायरा का डांस खराब होने से रोकेगी अभिरा
मायरा का डांस सबको बहुत पसंद आएगा। इसी बीच एक लड़की अपनी मां से कहेगी कि मायरा जीत सकती है, लेकिन वह महिला चाहती है कि उसकी बेटी जीते, इसलिए वह मायरा का डांस खराब करने की कोशिश करेगी। तभी अभिरा उसे रोकेगी और कहेगी कि दूसरों को गिराने की बजाय, अपनी बेटी को अच्छा प्रफोमेंस करने के लिए कहें। डांस के बाद, मायरा अभिरा से पूछेगी कि उसका डांस कैसा रहा, इस पर अभिरा उसकी खूब तारीफ़ करेगी। अरमान यह देखकर सोच में पड़ जाएगा कि वह खुश क्यों है, जबकि अभिरा उसकी बेटी को उससे दूर कर सकती है। इसके बाद वो तय करेगा कि इससे पहले कि अभिरा को सच्चाई पता चले, वह मायरा को दूर ले जाएगा।
मायरा के साथ अभिरा के स्टॉल की भी होगी जीत
इधर, विद्या और कावेरी साड़ी बेचने का प्लान बनाएंगे। अंशुमन बताता है कि उनका स्टॉल जीत गया है। उन्हें यकीन नहीं होता क्योंकि वे बहुत परेशान थे। वहीं, कृष देखता है कि मनोज, मनीषा और काजल खुश हैं, तो वह मनोज को एक केस देगा। मनोज कहेगा कि वह छोटे केस में ही ठीक है। कृष, मनीषा से कियारा के बारे में पूछेगा और फिर काजल से दाल-चावल बनाने को कहेगा। काजल बताएगी कि तान्या ने खाना भेजा है और वही खाएं। कृष को यह बात बुरी लगेगी। इधर, मायरा कॉम्पिटिशन जीत जाएगी। अंशुमन अभिरा को बताता है कि उसका स्टॉल भी जीत गया है, लेकिन फिर पता चलेगा कि मायरा गायब है। इसके लिए अभिरा खुद को दोष देने लगेगी।
मायरा का पुरस्कार लेगी अभिरा
मायरा को अरमान मिल जाएगा और वह उससे कहता है कि वह उसे कभी न छोड़े। मायरा उससे वादा करेगी की अब वो अकेले कहीं नहीं जाएगी। गीतांजलि मायरा को याद दिलाएगी कि वो अपना पुरस्कार ले। हालांकि, मायरा वहां नहीं थी, अभिरा उसकी ओर से पुरस्कार लेगी। जब होस्ट बताएगा कि उसने ट्रॉफी मायरा की “माँ” को दी, तो गीतांजलि कहेगी कि, “अभिरा उसकी माँ नहीं है।” इधर, अभिरा, कावेरी और विद्या मिलकर मायरा को ढूंढने निकलेंगे। अंशुमन भी उनकी मदद करेगा।
YRKKH Written Update 14 June 2025: कृष को फैमिली की इंपोर्टेंस समझाएगी तान्या
आगे आप देखेंगे की कृष तान्या से कहेगा कि उसने पोद्दारों से अच्छा व्यवहार इसलिए किया क्योंकि तान्या ने कहा था। अब वह कहेगा कि वे इसके लायक नहीं हैं। तान्या उसे शांत कराएगी और परिवार की महत्ता समझाएगी। तान्या की बातें सुनकर मनीषा और काजल खुश हो जाएंगे। इधर, विद्या, अरमान को ढूंढेगी। अरमान माफ़ी मांगना चाहता है, लेकिन उसे देख ही नहीं पाता। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, मायरा, अरमान को हैप्पी फादर्स डे विश करेगी। कावेरी, मायरा और अरमान को साथ देखकर शक करेगी कि मायरा ही पूकी है। तभी अभिरा पूछेगी कि, “क्या हुआ?” कावेरी उसे बताएगी की, “वे मिल गए हैं।” अभिरा हैरान होकर पूछेगी, “कौन?”

Facebook



