Housefull 5 Box Office Collection Day 8/Image Credit: @NadiadwalaGrandson
Housefull 5 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने महज 8 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अपने पहले हफ़्ते में, हाउसफुल 5 ने भारत में 127.25 करोड़ रुपये (कुल 152.50 करोड़ रुपये) की कमाई की, और दुनिया भर में 196 करोड़ रुपये की कमाए। एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिलक के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, अपने दूसरे शुक्रवार को, ‘हाउसफुल 5’ ने भारत में 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका मतलब है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
‘हाउसफुल’ का पांचवा भाग
‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल’ का पांचवा भाग है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’ सिनेमा घरों में 6 जून को रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बारे में जानकारी साझा की। बता दें कि, ‘फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज होने के 8 दिन के भीतर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। इस फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान और संजय दत्त भी नजर आए हैं।
क्या है फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कहानी?
हाउसफुल 5 में एक मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट जोड़ा गया है। पूरी कास्ट एक क्रूज पर सवार होती है, जिसमें एक सीरियल किलर भी शामिल है। फिल्म को दो वर्जन में रिलीज़ किया गया है, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, दोनों वर्जन में अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज किया गया है। खास बात ये है कि, दोनों वर्जन में सीरियल किलर अलग-अलग है।