YRKKH Written Update 16 June 2025: दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाएंगे मायरा और गीतांजलि, अरमान लेगा दूसरी शादी करने का फैसला

YRKKH Written Update 16 June 2025: दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाएंगे मायरा और गीतांजलि, अरमान लेगा दूसरी शादी करने का फैसला

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 11:32 AM IST
,
Published Date: June 16, 2025 11:32 am IST
YRKKH Written Update 16 June 2025: दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाएंगे मायरा और गीतांजलि, अरमान लेगा दूसरी शादी करने का फैसला
HIGHLIGHTS
  • अंशुमन और अभिरा को मिलाने की कोशिश करेगी दादी सा
  • मायरा और गीतांजलि का होगा एक्सीडेंट 
  • तलाक के कागज़ों पर साइन करेगी अभिरा

YRKKH Written Update 16 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, कावेरी को डर है कि अरमान दोबारा अभिरा को दुख देगा। वह चाहती है कि अभिरा किसी और के साथ नई ज़िंदगी शुरू करे। इसलिए वह तय करेगी कि अरमान और अभिरा को फिर कभी नहीं मिलने देगी। इधर, अंशुमन गलती से अभिरा के कमरे में चला जाएगा और उसे पता चलेगा कि वो पहले पोद्दार फर्म की पार्टनर थी। उसे अभिरा में दिलचस्पी होने लगेगी।

Read More: Anupama 16 June 2025 Written Update: अंश पर लगेगा प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप, आज के एपिसोड में मोटी बा करेंगी खूब तमाशा 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 June 2025 Written Update

अंशुमन और अभिरा को मिलाने की कोशिश करेगी दादी सा

इधर, मनीषा और काजल अंशुमन से पूछताछ करेंगे। काजल को लगता है कि अगर अंशुमन को अभिरा पसंद है तो ये अच्छी बात है, जबकि मनीषा याद दिलाएगी कि अभिरा पहले से शादीशुदा है। अंशुमन, कावेरी से मिलेगा और दोनों बात करेंगे। कावेरी को पता चलेगा की अंशुमन को अभिरा पसंद है। अंशुमन कहेगा की वो अभिरा की इज़्ज़त करता है। विद्या को लगेगा कि, अभिरा और अरमान एक-दूसरे के लिए बने हैं, इसलिए वो अंशुमन और अभिरा को दूर रखना चाहती है।

मायरा और गीतांजलि का एक्सीडेंट 

दूसरी तरफ, गीतांजलि अरमान से पूछेगी कि वो उदयपुर में क्यों परेशान था। अरमान उससे झूठ कहेगा, लेकिन गीतांजलि समझ जाएगी कि कुछ छुपा रहा है। जैसे ही अरमान सच बताने वाला होगा, वह, मायरा और गीतांजलि एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाएंगे। अभिरा को कुछ बुरा फील होगा और उसे अरमान की चिंता होगी। इधर, कावेरी चाहती है कि अभिरा, अंशुमन को अपनाए, लेकिन अभिरा ऐसा नहीं चाहती। इसी बात को लेकर कावेरी और विद्या के बीच बहस होगी। कावेरी कहेौगी कि अरमान आगे बढ़ चुका है, लेकिन विद्या को यकीन नहीं होगा।

Read More: Sharvari Wagh Birthday Pic: शरवरी वाघ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें 

YRKKH Written Update 16 June 2025: तलाक के कागज़ों पर साइन करेगी अभिरा

कावेरी, अभिरा से तलाक के कागज़ों पर साइन करने को कहेगी, लेकिन अभिरा मना कर देगी। उसे शक होगा कि कावेरी अरमान से मिली थी, और जब कावेरी इसे मान लेगी, तो अभिरा को याद आएगा कि उसने कल्चरल फेस्ट में अरमान को देखा था। दूसरी तरफ मायरा और अरमान एक एक्सीडेंट से बचने की कोशिश करेंगे तभी अचानक एक ट्रक टक्कर मार देगा, जिसमें मायरा और गीतांजलि घायल हो जाएंगे। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, मायरा, अरमान से कहेगी कि वो गीतांजलि से शादी कर ले। अरमान, मायरा की खातिर हां कह देगा। दूसरी ओर, अभिरा तलाक के कागज़ों पर साइन करने का फैसला लेगी। जब अरमान, अभिरा से बात करेगा तो वो कहेगी, “अब बहुत देर हो चुकी है।”