Anupama 16 June 2025 Written Update: अंश पर लगेगा प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप, आज के एपिसोड में मोटी बा करेंगी खूब तमाशा

Anupama 16 June 2025 Written Update: अंश पर लगेगा प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप, आज के एपिसोड में मोटी बा करेंगी खूब तमाशा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:08 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 10:08 AM IST

Anupama 16 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • अंश पर लगा प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप
  • कोठारी निवास में तनाव का माहौल
  • अनुपमा को आएगी अपने परिवार की याद

Anupama 16 June 2025 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत सविता की बेटी से होगी, जो अपने पापा से मदद मांगेगी, लेकिन वो गुस्से में कहेगा कि “सविता को मरने दो” और अपनी बेटी को भी धमकाने लगेगा।अनुपमा को यह बात बहुत बुरी लगेगी। वह सविता के पति को थप्पड़ मारते हुए कहेगी कि वह एक “धुलाई महिला” है जो महिलाओं की मदद करती है। इसके बाद सविता का पति माफी मांगेंगा और वादा करेगा कि अब अपनी बीवी और बेटी को परेशान नहीं करेगा। अनुपमा को बाद में लगेगा कि उसे दूसरों के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए था।

Read More: Kuberaa Trailer Out:: फिल्म कुबेर का ट्रेलर हुआ रिलीज, धनुष का अलग अवतार देख हर कोई हुआ हैरान 

अंश पर लगा प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप

सीरियल में आगे शाह परिवार की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें वसुंधरा, अंश पर प्रार्थना को प्रेग्नेंट करने का आरोप लगाएगी। गौतम कहेगा कि अगर अंश के अफेयर का पता उसके पापा को चला तो वह सह नहीं पाएंगे। राही, माही और परी अंश का बचाव करेंगी। ख्याति कहेगी कि अनुपमा दूर रहकर भी उनकी ज़िंदगी में दखल दे रही है। इधर, जसप्रीत बताएगी कि उसे जॉब से इसलिए नहीं निकाला गया, क्योंकि उसे बॉस का एक राज पता था। अनुपमा परेशान नजर आएगी। सप्रीत और भारती उसे खाना खाने कहेंगे पर वो मना कर देगी। अनुपमा बताएगी कि उसने अब मनोहर के साथ काम करना शुरू कर दिया है।

कोठारी निवास में तनाव का माहौल

इधर कोठारी निवास में तनाव का माहौल देखने को मिलेगा।  अनिल ख्याति से कहेगा कि माही भी अनुपमा की बेटी है। पराग वसुंधरा से सवाल करेगा कि वह बिना सच्चाई जाने शाह के पास क्यों गई। इधर, लीला चाहती है कि प्रार्थना घर से चली जाए क्योंकि जब तक वह घर में है अंश शादी के लिए नहीं मानेगा। किंजल कहेगी कि प्रार्थना को अंश के वापस आने तक रुकना चाहिए, लेकिन प्रार्थना घर का माहौल देखकर वहां से जाने का फैसला लेगी। इधर, माही और प्रेम को साथ देख पाखी को वनराज, काव्या और अनुपमा की याद आ जाएगी। राही कहेगी कि उसकी किस्मत अनुपमा जैसी नहीं है, लेकिन पाखी उसे बताएगी कि वो उसी रास्ते पर जा रही है।

Read More: Sharvari Wagh Birthday Pic: शरवरी वाघ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें 

Anupama 16 June 2025 Written Update: अनुपमा को आएगी अपने परिवार की याद

एपिसोड का अंत में आप देखेंगे कि,  अनुपमा को अपने परिवार की याद आएगी। सविता उसे पानी भरने को कहेगी। मोहल्ले की महिलाएं बात करती नजर आएंगी कि बीती रात किसी ने सविता के पति को पीटा था। जसप्रीत कहेगी कि कोई रात में लोगों की मदद कर रहा है। इधर, प्रीकैप में आप देखेंगे कि,  अनुपमा किसी के घर खाना बनाएगी। प्रेम और अनिल उसी घर में एक क्लाइंट से मिलने आएंगे। अनुपमा को डर लगेगा कि कहीं प्रेम खाना पहचान न ले। वहीं, प्रेम खाना चखते ही गुस्से से आग बबूला हो जाएगा।