YRKKH Written Update 18 June 2025/Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 18 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में आज आप देखेंगे कि, मायरा अरमान से गीतांजलि से शादी करने के लिए कहेगी। जब अरमान मना करेगा, तो मायरा बार-बार पूछती है कि वह क्यों नहीं मान रहा। मायरा कहेगी कि जब तक अरमान गीतांजलि से शादी नहीं करेगा, वह इंजेक्शन नहीं लेगी। वह इस जिद पर अड़ जाएगी कि वह गीतांजलि को अपनी माँ बनाएगी।
Read More: Avneet Kaur Hot Pic: ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अवनीत कौर ने दिखाई हसीन अदाएं
आगे आप देखेंगे कि, मायरा अरमान से कहेगी की अगर वो उसे ज़िंदा देखना चाहता है, तो उसे गीतांजलि से शादी करनी होगी। वो कहेगी कि वह हमेशा के लिए गीतांजलि को अपने पास चाहती है। इसी बीच, अभिरा माउंट आबू आ जाने का फैसला लेगी ताकि अरमान से मिल सके। वो सोचेगी कि अरमान ने 7 साल बाद उससे बात की है। वह चुपचाप वहां जाने की तैयारी करेगी। कावेरी और विद्या को भी कुछ नहीं बताएगी।
दूसरी ओर, मायरा दवाई लेने से इनकार कर रही होगी। वो कहेगी कि जब तक शादी नहीं होगी, वह इलाज नहीं करवाएगी। गीतांजलि भी कहेगी कि मायरा उसके लिए बहुत प्यारी है। मायरा जवाब देगी कि वो भी गीतांजलि को अपनी ज़िंदगी में चाहती है। उधर, कावेरी और विद्या को पता चलेगा कि, अभिरा अरमान से मिलने गई है। माउंट आबू पहुंचकर अभिरा देखेगी की गीतांजलि को चोट लगी है। उसे मायरा की चिंता होगी तभी वो अरमान को देखकर खुश हो जाएगी। इसी बीच वो देखती है कि, अरमान गीतांजलि को शादी के लिए प्रपोज कर देगा और गीतांजलि भी हां कह देगी। ये देख अभिरा के पैरों तले जमीन खिंसक जाएगी।
एपिसोड में अरमान अंदर ही अंदर परेशान है। उसे लगता है कि उसने अभिरा को सच्चाई नहीं बताई और उसे पछतावा हो रहा है। मायरा एक फैमिली फोटो खिंचने की डिमांड करेगी, लेकिन अरमान अब भी बेचैन होगा। इधर, अंशुमन, अभिरा से पूछेगा अभिरा का एक्सीडेंट होने वाला होगा, तभी अंशुमन उसे बचा लेगा। इधर अरमान को अब भी अभिरा की याद सता रही होगी। मन ही मन में वो उससे माफी मांगेगा।
इधर, अंशुमन अभिरा को घर लेकर आएगा। विद्या और कावेरी उसे टूटे हुए हाल में देखकर हैरान रह जाएंगी। कावेरी पूछेगी कि क्या उसने अरमान को गीतांजलि के साथ देखा है। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, विद्या तय करेगी कि वह अरमान से मिलेगी। अभिरा कहेगी कि वह अरमान को तलाक के कागज़ देगी। अरमान अभिरा से बात करना चाहेगा, लेकिन अभिरा उससे बात करने से मना कर देती है।