YRKKH Written Update 2nd July 2025: अरमान को मायरा का सच बताने से रोकेगी गीतांजलि, अभिरा लेगी बड़ा फैसला
YRKKH Written Update 2nd July 2025: अरमान को मायरा का सच बताने से रोकेगी गीतांजलि, अभिरा लेगी बड़ा फैसला
YRKKH Written Update 2nd July 2025| Image Credit: Hotstar
- अरमान को मायरा का सच बताने से रोकेगी गीतांजलि
- अंशुमन के साथ आगे बढ़ने का फैसला लेगी अभिरा
- कृष की सच्चाई सामने लाएगी कियारा
YRKKH Written Update 2nd July 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों बेहद ही भावुक कर देने वाला पल दिखाया जा रहा है। अरमान अभिरा से पूकी का सच छिपा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अभिरा दिन रात अपनी खोई हुई बेटी की तलाश में लगी हुई है। आज आप देखेंगे कि, अरमान अभिरा को देखकर इमोशनल हो जाएगा। वो सोचेगा कि अब उसे और दुख नहीं देना चाहिए। जैसे ही वह अभिरा को दिलासा देने की कोशिश कर रहा होगा, तभी दादी उसे रोक लेगी और वहां से चले जाने के लिए कहेगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2nd July 2025 Written Update
अरमान को घर से जाने के लिए कहेगी अभिरा
अभिरा अरमान से कहेगी कि वह चला जाए, किसी का इंतजार ज़्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। दादी सा कहेगी कि अभिरा को अतीत को छोड़कर आगे बढ़ना होगा। अरमानगीतांजलि से कहेगा कि उसे अभिरा को पूकी के बारे में सच्चाई बतानी होगी। तभी गीतांजलि उसे याद दिलाएगी कि उन्होंने पहले ही फैसला किया था कि सच्चाई नहीं बताएँगे। अरमान कहेगा कि अभिरा अभी भी पूकी को ढूंढ रही है और वो एक मां के साथ अन्याय कर रहा है। इसेक बाद गीतांजलि उसे सच बताने के लिए हिम्मत देगी।
कृष की सच्चाई सामने लाएगी कियारा
इधर, कृष किसी लड़की से मिलने की प्लानिंग करेगा। कियारा को उसपर शक होगा और वो तान्या को सच्चाई बताने से पहले सबूत जुटाने की प्लानिंग बनाएगी। अरमान अभिरा को पूकी की सच्चाई बताने ही वाला होगा, लेकिन दादी सा एक बार फिर बीच में आ जाएगी और उनका ध्यान भटका देगी। अरमान पूछेगा कि वह ऐसा क्यों कर रही है। दादी सा कहेगी कि अगर अभिरा को मायरा और पूकी की सच्चाई पता चली तो वह कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी। इसलिए कावेरी सच्चाई छुपाने का फैसला लेगी।
अभिरा के लिए अंशुमन का प्यार देखेगी तान्या
आगे आप देखेंगे कि, तान्या, अंशुमन से पूछेगी कि वह अभिरा के लिए इतना परेशान क्यों है। अंशुमन कबूल करेगी कि वह अभिरा से प्यार करता है। तान्या उसकी फीलिंग्स समझने की कोशिश करेगी।इधर, कावेरी और विद्या की लड़ाई होगी। दादी सा कहेगी कि वह अपने अंधेपन का बहाना बनाकर अरमान को घर पर रोक रही है। विद्या कहेगी कि वो अरमान और अभिरा को एक साथ होना ही चाहिए, लेकिन कावेरी उसे बताएगी की अभिरा सिर्फ उसके के कारण अरमान को झेल रही है।
अरमान को मायरा का सच बताने से रोकेगी गीतांजलि
इधर रास्ते में गीतांजलि को अहसास होगा कि वह मायरा का प्यार अभिरा के साथ शेयर नहीं कर सकती। अब वह नहीं चाहती कि अरमान सच्चाई बताए, इसलिए वह कियारा से उसे अभिरा के घर ले जाने की रिक्वेस्ट करेगी। आगे आप देखेंगे कि, अरमान, अभिरा से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हुए कहेगा कि उसे दुख पहुंचाने का अफसोस है। वह पूकी की सच्चाई बताने ही वाला होता है कि गीतांजलि उसे रोक लेगी। ये देख अभिरा चौंक जाएगी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।
YRKKH Written Update 2nd July 2025: अंशुमन के साथ आगे बढ़ने का फैसला लेगी अभिरा
प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान कहेगा कि उसे अभिरा से शादी का पछतावा है। वो बताएगा कि उसने तलाक के कागज तुरंत साइन कर दिए थे और अब वो अभिरा की ज़िंदगी में कभी नहीं लौटेगा। इधर, अभिरा, अंशुमन का साथ देने और उसके साथ आगे बढ़ने का फैसला लेगी।

Facebook



