Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: छिपा हुआ राज़ है बाहर आने को बेताब! क्या अभिरा की बेचैनी कर देगी, सच का खुलासा? मनीषा देगी सुरेखा को मुंह तोड़ जवाब

YRKKH के आज के एपिसोड में अभिरा, अरमान को सच बताने के लिए है तैयार.. मनीषा, सुरेख को देगी मुंहतोड़ जवाब!

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 06:51 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 06:53 PM IST

YRKKH written update 10 January 2026/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Crazy 4 Bollywood

HIGHLIGHTS
  • अभिरा, अरमान को सच बताने को तैयार!
  • मनीषा, सुरेख को देगी मुंह तोड़ जवाब!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के चर्चित शो YRKKH के आज के एपिसोड में, महक अरमान, मेहर और अनीता के बारे में सोचती है और बेचैन हो उठती है। उसे लगता है कि अरमान की चिंता उसे सच बताने से रोक रही है। वह अंदर ही अंदर घबराती है कि वाणी को लेकर वह कब तक झूठ बोल पायेगी, और यदि अरमान को सच बताया तो क्या होगा? तभी अरमान, अभिरा से उसकी बेचैनी का कारण पूछता है और ये भी पूछता है कि क्या उसकी दोस्त बहुत ज्यादा बीमार है तो उसे डॉक्टर से मिलवाने को कहता है।

YRKKH Today full episode: क्या अभिरा की बेचैनी, ज़ाहिर करेगी सच!

अभिरा उसे बताती है कि उसकी दोस्त अब नहीं रही। फिर अरमान, वाणी के बारे में पूछता है। अभिरा कहती है कि वाणी का उसके अलावा और कोई नहीं है। अरमान सवाल करता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वाणी का कोई रिश्तेदार न हो,, फिर वह पूछता है कि वाणी के माता पिता की मौत कैसे हुई? तो अभिरा घबरा जाती है ये सोच के कि सच सुनकर अरमान टूट जायेगा, और वह अरमान को खोने का जोखिम नहीं उठा सकती। अभिरा वाहन से चली जाती है तब अरमान को एहसास होता है कि उसने अभिरा को सांत्वना देने की बजाय, वह उस पर दबाव डाल रहा था।

मायरा वाणी से माफ़ी मांगती है और पूछती है कि क्या उसके पिता वापस आ गए? वाणी चुप रहती है। मायरा उसके लिए कपड़े लाने का फैसला करती है।

दूसरी ओर, कियारा सोचती है कि शादी के बाद भी ड्रामा ख़त्म नहीं हुआ है वहीँ सुरेखा, कियारा को ताना देते हुए कहती है कि इससे पहले की सामाज उन्हें जज करना शुरू करे, मनीषा को वापस भेज दें। कियारा बताती है कि, मनीषा सिर्फ ये देखने आयी है की वो वहां ठीक है या नहीं? इसी बीच सुरेख और अभिरा की भी बहस हो जाती है।

अभिरा अब और भी ज्यादा बेचैन हो जाती है। विद्या अभिरा से उसकी बेचैनी का कारण पूछती है और ये भी पूछती है कि क्या अरमान उससे इसलिए नाराज़ है क्योंकि वह पार्टी के बीच से चली गई थी? अभिरा, विद्या को बताती है कि उनकी ख़ुशी झूठी है, गुनहगार ‘मेहर’ है। अनीता ने उसकी आँखों के सामने दम तोड़ दिया और वाणी की जिम्मेदारी उसे सौंप दी। यह सुन विद्या के पैरो तले ज़मीन हिल जाती है। अभिरा कहती है कि वह अरमान को सच बताना चाहती है तभी विद्या, अभिरा को रोकती है और कहती है कि यह सब सुनकर, अरमान खुद को नहीं संभाल पायेगा। अभिरा ज़ोर देते हुए कहती है कि वह अरमान को संभाल लेगी, लेकिन विद्या उसे सच बताने से मना कर देती है। उसी दौरान मायरा, अभिरा से कहती है कि वाणी गायब है।

YRKKH written update 10 January 2026: वाणी हुई गायब!

अभिरा वाणी को इधर-उधर ढूंढने लगती है जो कि खिलौनों के बीच छिपी हुई है। लेकिन मायरा उसे ढूंढ लेती है। अभिरा, वाणी से बहार आने को कहती है लेकिन वाणी बहुत ही घबराई हुई होती है। अभिरा, अरमान, मायरा और विद्या को जाने के लिए कहती है वह कहती है कि वो अकेली वाणी को संभाल लेगी। अभिरा, मायरा को उसका टेडी एक रात के लिए वहीँ छोड़ने के लिए कहती है साथ ही अरमान को मायरा को सुलाने के लिए कहती है। विद्या, अभिरा से बात करने की कोशिश करती है लेकिन अभिरा, वाणी को संभालने में लगी रहती है।

अभिरा, वाणी को दिलासा देने की कोशिश करती है। मायरा अरमान से पूछती है कि वाणी, इतनी डरी हुई क्यों है क्या उसके माता पिता वापस आएंगे? अरमान उसे बताता है कि वे अब नहीं रहे। वाणी दरी हुई होती है उसे लगता है कि अभिरा उसे छोड़ देगी। अभिरा, वाणी से कहती है कि सोते वक़्त उसका हाथ पकड़ ले..

YRKKH 10 January 2026 written update: मनीषा, सुरेख को देगी मुंह तोड़ जवाब!

मायरा, अरमान से अभिरा के लिए पूछती है। अरमान उसे दिलासा देता है। इसी बीच, कियारा मनीषा से घर लौटने के लिए कहती है और उसे भरोसा दिलाती है कि वह वहां सब संभाल लेगी, लेकिन मनीषा घर लौटने से मना कर देती है और कहती है कि वह सुरेखा को सबक सिखाये बिना वहां से नहीं जाएगी। अभिर, सुरेखा को सांत्वना देने की कोशिश करता है लेकिन सुरेखा, कियारा के लिए जाल बिछाती है। वह अभिर के सामने जानबूझकर चारु का सामान लाती है। अभिर के सामने यह साबित करने के लिए कि चारु का नाम आते ही कियारा रियेक्ट करती है। तभी मनीषा, सुरेखा को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार रहती है।
वाणी चुपचाप कमरे से बाहर चली जाती है, जिसे देख अभिरा और ज्यादा चिंतित हो जाती है। अरमान, अभिरा को सलाह देता है कि वह वाणी को थोड़ा स्पेस दे और खुद भी थोड़ा आराम करे। तभी, अभिरा को अरमान से अनजाने में हुआ अपराध याद आ जाता है और वह फिर से बेचैन हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:

क्या अभिरा ने अरमान को मेहर का सच बता दिया?

नहीं, अभिरा ने हिम्मत जुटाई और सच बताने वाली थी, लेकिन विद्या ने बीच में आकर उसे रोक दिया और कहा कि अभी समय सही नहीं है।

विद्या ने अभिरा को क्या सलाह दी?

विद्या ने अभिरा को समझाया कि परिवार की भलाई के लिए कई बार सच छुपाना पड़ता है। साथ ही अनीता की मौत का सच भी अभी किसी को नहीं बताने को कहा।

अभिरा क्यों इतनी परेशान है?

अभिरा के दिमाग में बार-बार मेहर, अरमान का अनजाने अपराध (unintentional crime), और अनीता की यादें आ रही हैं, जिससे वो इमोशनली बहुत टूट रही है और कन्फ्यूज है।

अरमान ने अभिरा को क्या कहा?

अरमान ने अभिरा को कुछ स्पेस देने और रिलैक्स करने की सलाह दी (खासकर वाणी को लेकर), लेकिन अभिरा का मन सच छुपाने के बोझ से नहीं हल्का हो पा रहा।