YRKKH Written Update 6 June 2025: गीतांजली के साथ उदयपुर चली जाएगी मायरा, फेस्ट में अरमान और अभिरा की होगी टक्कर

YRKKH Written Update 6 June 2025: गीतांजली के साथ उदयपुर चली जाएगी मायरा, फेस्ट में अरमान और अभिरा की होगी टक्कर

YRKKH Written Update 6 June 2025: गीतांजली के साथ उदयपुर चली जाएगी मायरा, फेस्ट में अरमान और अभिरा की होगी टक्कर

YRKKH Written Update 6 June 2025/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 6, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: June 6, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिरा को कॉफी के लिए इनवाइट करेगा अंशुमन 
  • गीतांजली के साथ उदयपुर चली जाएगी मायरा
  • अरमान को उदयपुर में देख उड़ेंगे विद्या के होश

YRKKH Written Update 6 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद चार नए किराद की एंट्री हो गई है। तो वहीं, कुछ पुराने किरदार अब दिखाई नहीं दे रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मायरा डांस कॉम्पिटिशन जीत गई है और अब उसे उदयपुर जाना है, लेकिन अरमान उसे वहां जाने नहीं देना चाहता। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, मायरा अपने उदयपुर जाने के फैसले पर अड़ी रहेगी। गीतांजलि अरमान से पूछेगी की उसे उदयपुर से क्या दिक्कत है, लेकिन अरमान सीधा जवाब नहीं दोगा। गीतांजलि को शक होगा कि वो कुछ तो छिपा रहा है।

Read More: Anupama 6 June 2025 Written Update: अनुज की याद में खो जाएगी अनुपमा.. माही को प्रेम और राही के बीच आते देख परी देगी तगड़ा जवाब 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6th June 2025 Written Update

अभिरा को कॉफी के लिए इनवाइट करेगा अंशुमन 

अरमान मायरा को समझाएगा कि वह उसे कहीं और ले जा सकता है, पर उदयपुर नहीं और फिर  उसे खाना खाने को कहकर काम पर निकल जाएगा। गीतांजलि फिर मायरा को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन मायरा कहेगी कि उदयपुर जाना उसके करियर के लिए ज़रूरी है। दूसरी ओर, अंशुमन अभिरा को प्रेजेंटेशन देने को कहेगा। अंशुमान उसकी डिज़ाइन की कीमत बढ़ाने की सलाह देगा। बातचीत के बीच अंशुमन उसे कॉफी पर ले जाने की बात कहेगा, जिससे लगता है कि बात सिर्फ बिज़नेस की नहीं है। अरमान अब भी मायरा के बारे में सोच रहा होता है, लेकिन उसका बॉस उसे काम पर ध्यान देने को कहेगा। अपने शो के दौरान अरमान श्रोताओं को दिल की सुनने की सलाह देगा।

 ⁠

मायरा के लिए उदयपुर जाएगा अरमान

मायरा उसी बात को याद करके उदयपुर जाने का फैसला लोगी। इधर, कृष अंशुमन के ऑफिस में आते समय अभिरा से टकरा जाएगा। अभिरा उससे बचने की कोशिश करेगी। फिर कृष मूवी के लिए तान्या और अंशुमन को बुलाएगा। अंशुमान कहेगा कि अभिरा भी साथ चले, क्योंकि वह अब परिवार जैसी हो गई है, लेकिन अभिरा मना कर देगी। अंशुमान को दोनों के बीच किसी बात को लेकर खटपट का एहसास होगा। उधर, अरमान को पता चलेगा कि मायरा गीतांजलि के साथ उदयपुर चली गई है। वह नाराज़ हो जाएगा  कि उसे बिना बताए ये फैसला क्यों लिया गया। अब अरमान सोचता है कि जब उसने मायरा के लिए उदयपुर छोड़ा था, तो अब उसे मायरा के लिए वहां वापस जाना चाहिए।

Read More: Monalisa Hot Pic: व्हाइट फ्रॉक पहने मोनालिसा ने दिखाई मदमस्त अदाएं, फिगर पर टिकी फैंस की निगाहें 

YRKKH Written Update 6 June 2025: अरमान और अभिरा की होगी टक्कर

इधर, उदयपुर के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अरमान और अभिरा की कई बार टक्कर होगी, लेकिन वो देख नहगीं पाएंगे। अभिरा अपने “लकी कछुए” से मदद मांगती है। अरमान मायरा को ढूंढ रहा होगा तभी वो उसे दूर से देख लेगी। इसी बीच एक ग़लती की वजह से अरमान और अभिरा के बैग बदल जाएंगे। दोनों कोएक बार फिर एक-दूसरे की मौजूदगी का एहसास होता है, लेकिन वे मिल नहीं पाएंगे। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा।  प्रीकैप में आप देखेंगे कि विद्या अरमान को सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखकर हैरान हो जाएगी।


लेखक के बारे में