YRKKH Written Update 9 June 2025: एक बार फिर आमने-सामने होकर नहीं मिल पाएंगे अरमान और अभिरा, जल्द पूरा होगा मायरा का ये सपना

YRKKH Written Update 9 June 2025: एक बार फिर आमने-सामने होकर नहीं मिल पाएंगे अरमान और अभिरा, जल्द पूरा होगा मायरा का ये सपना

YRKKH Written Update 9 June 2025: एक बार फिर आमने-सामने होकर नहीं मिल पाएंगे अरमान और अभिरा, जल्द पूरा होगा मायरा का ये सपना

YRKKH Written Update 9 June 2025/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 9, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: June 9, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्टॉल को देख फूट-फूटकर रोएगी अभिरा
  • मायरा की गलती से अभिरा के स्टॉल में आएगी चींटियां 
  • सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होगा कृष

YRKKH Written Update 9 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड की शुरुआत अभिरा से होगी जिसमें वो अंशुमान की बाहों में गिर जाएगी तो वही, गीतांजलि  अरमान की बाहों में। मायरा सोचेगी कि जो वह चाहती थी, वही भगवान ने तय किया है। इधर, पैसे जोड़ने के लिए कावेरी और विद्या साड़ी बेच रहे हैं। विद्या अभिरा के बारे में पूछेगी, तो कावेरी उसे बताएगी कि वह अकेली नहीं है। मायरा उन्हें आइसक्रीम देना चाहती है लेकिन स्टॉल तक पहुंचने में उसे दिक्कत होगी।

Read More: Anupama 9 June 2025 Written Update: राही को मुंबई भेजेगा पराग, अनुपमा से जल्द होगी मुलाकात, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 June 2025 Written Update

 ⁠

सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होगा कृष

इधर काजल तान्या के लिए एवोकाडो टोस्ट बनाना सीखेगी। मनीषा उससे पूछेगी, तो काजल कहेगी कि वह तान्या के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती है। मनीषा काजल को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने को कहेगी, पर काजल को डर है कि कृष नाराज हो जाएगा। इधर, तान्या चाहती है कि कृष उसे सांस्कृतिक उत्सव में ले जाए। कृष मान जाता है। मनीषा और काजल भी मेले में विद्या, कावेरी और अभिरा का साथ देने के लिए जाएंगे। इी बीच काजल कावेरी के लिए उसका पसंदीदा खाना बनाने की सोचेगी।

मायरा की गलती से अभिरा के स्टॉल में आएगी चींटियां 

आगे आप देखेंगे कि, मायरा स्टॉल पर आइसक्रीम रख देगी, जिससे चींटियां आने लगेगी और ग्राहक परेशान हो जाएंगे। अभिरा समझ जाएगी कि ये मायरा की वजह से ये सब हुआ है और उससे बात करने जाएगी। गीतांजलि चाहती है कि बात शांत हो। वह मायरा से कहेगी कि वह माफ़ी मांगे। अभिरा पुरानी बातें याद करके इमोशनल हो जाएगी और बाहर चली जाएगी। मायरा उसे रोकने की कोशिश करेगी। इधर, कृष और तान्या कार्यक्रम में शामिल होंगे। अरमान अखबार में पोद्दार परिवार की फोटो देखता है और सोचता है कि वह फिर से सबको साथ देखना चाहता है। उसे अभिरा की याद आती है।

YRKKH Written Update 9 June 2025: स्टॉल को देख फूट-फूटकर रोएगी अभिरा

YRKKH Written Update 9 June 2025: अरमान, अभिरा को पर्दे के पीछे रोते हुए देखेगा और उसे रूमाल देगा। आयुष्मान भी उसे देख लेगा और पूछेगा कि वह क्यों रो रही है, लेकिन अभिरा कुछ नहीं बताएगी। इधर, मायरा अरमान को डांस में शामिल होने को कहेगी। अरमान और गीतांजलि उसके परफॉर्मेंस के लिए एक्साइटेड नजर आएगे। इसी बीच कोई कमेंट करेगा जिसे सुनकर मायरा अपने पापा से पूछेगी की क्या वो जीत पाएगी, तब अरमान उससे कहेगा कि वो उसकी पहले से ही विनर है।

इधर, कावेरी और विद्या चिटियों को हटाएंगी और सिचवेशन संभालेंगी। थोड़ी देर के लिए मनीषा और काजल स्टॉल का ध्यान रखने की जिम्मेदारी लेंगे ताकि कावेरी और विद्या आराम से खा सकें। इधर, अंशुमान अभिरा से पूछेगा कि वह परेशान क्यों है। अभिरा कहेगी कि वह सब संभाल लेगी। अंशुमान उससे कहेगा कि वह सिर्फ मदद नहीं करना चाहता, बल्कि उसका दोस्त बनना चाहता है।


लेखक के बारे में