Anupama 9 June 2025 Written Update: राही को मुंबई भेजेगा पराग, अनुपमा से जल्द होगी मुलाकात, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास

Anupama 9 June 2025 Written Update: राही को मुंबई भेजेगा पराग, अनुपमा से जल्द होगी मुलाकात, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा खास

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:38 AM IST

Anupama 9 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • राही को नई शुरुआत के लिए मुंबई भेजेगा पराग
  • आमने-सामने होंगे राही और अनुपमा 
  • अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार ठहराएगी ख्याति

Anupama 9 June 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा की कहानी में कई बड़े बदलाव हो गए हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत भारती से होगी, जिसमें वो जसप्रीत से कहेगी कि अनुपमा भले ही कुछ नहीं कह रही, लेकिन उसने केक बनाया है। इसका मतलब है कि वह किसी का बर्थडे मना रही है। जसप्रीत कहेगी की केक किसी भी दिन को खास बना देता है। इधर, अनुपमा सपने में राही को देखेगी और उसे गले लगाकर बर्थडे की बधाई देगी। फिर वह मंदिर जाएगी। भारती, जसप्रीत और अनुपमा मिलकर केक काटएंगे।

Read More: Rate Cut Impacts: RBI का रेट कट बना गेमचेंजर… ये स्टॉक्स बना सकते हैं मालामाल!

राही पर गुस्सा निकालेगी ख्याति

उधर कोठारी परिवार राही का बर्थडे मना रहा होगा। प्रेम और राही डांस कर रहे होंगे। तभी राही गलती से ख्याति से टकरा जाएगी। ये देख माही खुश हो जाएगी। ख्याति गुस्से में पूछेगी कि क्या वे आर्यन की मौत और माही के दुख का मज़ाक उड़ा रहे हैं। तभी प्रेम अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि वे सिर्फ राही का जन्मदिन मना रहे हैं। ख्याति बहुत गुस्से में होगी तभी पराग उससे कहेगा कि उसे अब दुख से बाहर आना चाहिए, लेकिन ख्याति अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार ठहराती है और कहती है कि कोई जश्न नहीं होना चाहिए। वह राही पर भी गुस्सा हो जाएगी। इसी बीच माही भी ख्याति को उकसाएगी।

राही को नई शुरुआत के लिए मुंबई भेजेगा पराग

आगे आप देखेंगे कि राही को लगेगा कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। वो कहेगी कि काश किसी को उसका बर्थडे याद नहीं रखता। इधर पराग, राही को डांस सीखने के लिए मुंबई भेजने का सुझाव देता है। प्रेम इस तोहफे से खुश होगा, लेकिन ख्याति को यह ठीक नहीं लगेगा। पराग कहेगा कि प्रेम भी राही के साथ जा सकता है। माही को इस बात पर हैरानी हो जाएगी। इधर, भारती, अनुपमा को डांस गुरु मनोहर का पता देगी और उसे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित करेगी। राही भी अपनी नई शुरुआत के लिए एक्साइटेड होगी।

Read More: Indore Sonam Video Viral: बेवफा सोनम ने यहां से ही शुरू कर दी थी प्लानिंग, गिरफ्तार होते ही सामने आया वीडियो, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Anupama 9 June 2025 Written Update: आमने-सामने होंगे राही और अनुपमा 

मीता, ख्याति से कहेगी कि वह पैसे दान करना बंद करे। ख्याति जवाब देती है कि वह पराग और प्रेम के पैसे खर्च कर रही है। इसी बीत को लेकर दोनों में बहस होगी तभी पाखी बीच में आ जाएगी। इधरर, सविता, अनुपमा का एक वीडियो देखकर उसे दोषी ठहराएगी। इतना ही नहीं चॉल के लोग उसे वहां से निकालने का फैसला करेंगे, लेकिन अनुपमा खुद को बचा लेगी। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, प्रेम और राही डांस एकेडमी जाएंगे। अनुपमा भी मनोहर के घर पहुँचती है। राही और अनुपमा आमने-सामने आते हैं और दोनों चौंक जाएंगे।