IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुईं आर शिवानी अग्रवाल, देश के लिए गढ़ रही हैं बेहतर कल... | IBC24 Shakti Samman 2024

IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुईं आर शिवानी अग्रवाल, देश के लिए गढ़ रही हैं बेहतर कल…

IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई आर शिवानी अग्रवाल, देश के लिए गढ़ रही हैं बेहतर कल

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : April 5, 2024/8:13 pm IST

IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। IBC24 ने सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। इसी कड़ी में IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर में आज 5 अप्रैल को शक्ति सम्मान का आयोजन किया रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शामिल हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रही है। इसी कड़ी में सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आर शिवानी अग्रवाल को IBC24 द्वारा सम्मानित किया गया।

Read more: Vindhyavasini Mata Temple Salkanpur: पहाड़ों पर विराजमान है मां विजयासन देवी, 400 साल पहले बंजारों ने की ​थी इस मं​दिर की स्थापना 

आर शिवानी अग्रवाल..इस नाम का लोहा आज मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश मानता है। एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ शिवानी जानी-मानी आर्किटेक्चर भी हैं। सेज यूनिवर्सिटी का डिजाइन इनकी क्रिएटिव सोच का सबसे बड़ा उदाहरण है। वर्ल्ड रिसर्च एसोसिएशन से यंग एंटरप्रेन्योर की उपाधि पा चुकी शिवानी भोपाल के सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। चाहे समान्य परिस्थिती में नवाचार हो या विकट कोरोनाकाल…हर वक्त एक ही लक्ष्य रहा। सृजन से सतत सेवा…कई मंचों पर सम्मान पा चुकीं हैं। शिवानी अग्रवाल को IBC24 गौरव के साथ इस मंच पर सम्मान प्रदान करता है।

आर शिवानी अग्रवाल… एक दूरदर्शी अग्रणी उद्यमी, मध्यभारत की एक क्रिएटिव आर्किटेक्चर और भोपाल की एनरजेटिक महिला जिन्होंने अपने नाम का लोहा न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में मनवाया है। सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर शिवानी अग्रवाल ने SAGE विश्वविद्यालय भोपाल को आर्किटेक्चर चमत्कारों में से एक विश्वविद्यालय के रूप में डिजाइन किया है। शिवानी अग्रवालेआर्किटेक्चर में NIT से स्नातक करने के बाद, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस वेलेस्ली में आगे की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया LA, USA से PG डिप्लोमा पूरा किया।

Read more: इन राशि के जातकों को जल्द होगा कारोबार में खूब मुनाफा, हर तरफ से होगी पैसों की बारिश… 

IBC24 Shakti Samman 2024: आर. शिवानी अग्रवाल को वर्ल्ड रिसर्च एसोसिएशन ने 2019 में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा ‘यंग एंटरप्रेन्योर’ की उपाधि से सम्मानित किया। उच्च शिक्षा और आधुनिक स्कूली शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। वो समाज के उत्थान के लिए खुद को कई सामाजिक कार्यों में भी व्यस्त रखती हैं। उन्हें हाल ही में ‘बिल्डिंग न्यू नेशन-बिल्डिंग न्यू एमपी’ में योगदान देने के लिए सम्मान मिला है।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp