Maa ke liye shayari: Read two line quotes, greetings, sms, status in Hindi on Mom

Maa ke liye shayari: Read two line quotes, greetings, sms, status in Hindi on Mom
Modified Date: January 31, 2024 / 09:48 am IST
Published Date: January 31, 2024 9:48 am IST

आज, हमने माँ शायरी (maa ke liye shayari) की एक विस्तृत खोज प्रदान की है जिसमें माँ को समर्पित कुछ हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ भी शामिल हैं। इस लेख में, हम माताओं के लिए प्यार व्यक्त करने वाली शायरी, उन्हें समर्पित शब्द (maa ke liye shayari), और हिंदी में छंद प्रस्तुत करते हैं जो मातृत्व का जश्न मनाते हैं। बेझिझक इन्हें अपने स्टेटस पर उपयोग करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

हमने माताओं को समर्पित काव्यात्मक कैप्शन के साथ तस्वीरों का एक संग्रह भी तैयार किया है। उनकी सराहना करने के लिए कुछ समय निकालें और इन छवियों को अपने स्टेटस पर या अपने दोस्तों के साथ साझा करने पर विचार करें।

Maa ke liye shayari

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता…!

 ⁠

 

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”

 

दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है…!

 

दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।

 

“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”

 

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

 

दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए

 

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

 

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

 

मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है…!

 

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

 

एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.