ROMANTIC Shayari in Hindi: अपने चाहने वालों को भेजें ये रोमांटिक शायरी, इस तरह कहें अपने मन की बात |

ROMANTIC Shayari in Hindi: अपने चाहने वालों को भेजें ये रोमांटिक शायरी, इस तरह कहें अपने मन की बात

ROMANTIC SHAYARI in Hindi : आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे पार्टनर को भी भेज सकते हैं। इस लेख को आप शेयर जरूर करें।

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 04:12 PM IST, Published Date : May 26, 2024/4:11 pm IST

रोमांटिक शायरी / ROMANTIC SHAYARI – ROMANTIC Shayari वह शायरी होती है जिसको आप अपने प्यार करने वाले पार्टनर को भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे ROMANTIC Shayari, ROMANTIC Shayari Messages, ROMANTIC Shayari Images, ROMANTIC Shayari Status आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे पार्टनर को भी भेज सकते हैं। इस लेख को आप शेयर जरूर करें।

हिंदी शायरी, Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari

read more:  Asia Para-Arm Wrestling Championship 2024: छत्तीसगढ़ के बेटे ने फिर लहराया देश का तिरंगा, CM विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर दी बधाई.. 

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो –

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।

हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!

जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!

जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए

Romantic Love Shayari in Hindi

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!

मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!

तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता!

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!

मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!

अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!

तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है!

सिर्फ एक सफ़ाह
पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी
रिहाई दी है।
-गुलज़ार

read more:  मुंबई होर्डिंग दुर्घटना: विज्ञापन कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे की पुलिस हिरासत 29 मई तक बढ़ाई गई

ROMANTIC SHAYARI | ROMANTIC SHAYARI MESSAGES | ROMANTIC SHAYARI IMAGES | ROMANTIC SHAYARI STATUS | ROMANTIC SHAYARI IN HINDI | ROMANTIC SHAYARI FOR GF New ROMANTIC SHAYARI in Hindi Status