Airtel is giving the cheapest plan, just have to do this work, know how many

एयरटेल दे रहा सबसे सस्ता प्लान, बस करना होगा ये काम, जाने कितने दिन रहेगी वैलिडिटी

एयरटेल दे रहा सबसे सस्ता प्लान, बस करना होगा ये काम, जाने कितने दिन रहेगी वैलिडिटी : Airtel is giving the cheapest plan, just have to do this work, know how many days the validity will remain

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 11, 2022/7:58 am IST

नई दिल्ली ।  Airtel is giving the cheapest plan कम कीमत में ज्यादा डेटा की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर हैं। एयरटेल ने 4 नए सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिसकी बहुत कम हैं। आज हम एयरटेल के उन्ही प्लॉन के बारें में बात करेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : भारत का टूटा सपना, स्पेन ने 1-0 से दी मात, जाने महिला टीम का हाल

131 रुपए का प्लान

Airtel is giving the cheapest plan ये प्लान एक महीन के लिए वैध हैं। यूजर्स इस प्लान के जरिए नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड का भुगतान करेंगे। बाकि लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है।

Read more : एयरटेल दे रहा सबसे सस्ता प्लान, बस करना होगा ये काम, जाने कितने दिन रहेगी वैलिडिटी 

128 रुपए  का प्लान

128 रुपए के प्लान में आपको 0.50 रुपए/MB के एवज में नेट मिलेंगे। इस प्लान के तहत लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड वसूला जाएगा।ॉ

Read more :  बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर सैलाब, 400 से ज्यादा रास्ते ब्लॉक, कई स्कूल बंद… 

109 रुपए का प्लान

Airtel is giving the cheapest plan इस प्लान में लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। साथ ही 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम प्रोवाइड किया जाएगा।

Read more :  होटल के कमरे में इस हालत में मिले पिता पुत्र, देखकर पुलिस भी शर्म से बंद कर ली अपनी आंखें 

111 रुपए का प्लान

Airtel is giving the cheapest plan इसके जरिए आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा प्राप्त होगा। इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें