Boy belly dance Viral Video: “चोली के पीछे क्या है” गाने पर लड़के ने किया बेली डांस, वीडियो देख यूजर्स ने कहा ” भाई नोरा फतेही फेल”…देखें
Boy belly Dance Viral Video eshan hilal professional viral dance video trending viral video
Boy belly Dance viral video
Boy belly dance Viral Video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमे डांस वीडियो का क्रेज बहुत समय पहले से चल रहा है। इन वायरल वीडियो की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जिसमें एक लड़का बेली डांस पर्फॉर्म करते नजर आ रहा है। यह डांस वीडियो इतना अधिक वायरल हुआ कि लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर आज छाया हुआ है।
इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़का जिसका नाम एहसान हिलाल है। वे पर्फॉर्म कर रहे हैं। उसमें हिलाल को स्कर्ट और टॉप पहने 90 के दशक के सुपरहिट फिल्म ‘खल नायक’ के सुपरहिट गाने ‘चोली के पीछे’ क्या है पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।आपको बता दें कि एहसान एक प्रोफेशनल बेली डांसर हैं। और अक्सर इंस्टाग्राम पर विभिन्न गानों पर डांस करते हुए खुद के वीडियो साझा करते हैं।
View this post on Instagram
Boy belly dance Viral Video इस वायरल वीडियो में अभी तक 3 लाख 75 हजार से अधिक व्यू आ चुका है। साथ ही वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमाल के कमेंट्स भी किए हैं।

Facebook



