Bride and Groom Dance video: चिपक चिपक कर बारातियों के सामने दुल्हन ने किया दूल्हे संग डांस, दर्शकों ने कहा “फस गया बेचारा”

सोशल मीडिया मे शादी के वीडियो ट्रेंड करते रहते हैं। देश में शादियों का सीजन भी चल रहा है। हर तरफ से कोई ना कोई वीडियो सामने आते जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Bride and Groom Dance video: चिपक चिपक कर बारातियों के सामने दुल्हन ने किया दूल्हे संग डांस, दर्शकों ने कहा “फस गया बेचारा”

Bride and groom Dance video

Modified Date: December 20, 2022 / 01:24 pm IST
Published Date: December 20, 2022 1:24 pm IST

Bride and Groom Dance video: सोशल मीडिया मे शादी के वीडियो ट्रेंड करते रहते हैं। देश में शादियों का सीजन भी चल रहा है। हर तरफ से कोई ना कोई वीडियो सामने आते जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुल्हन को दूल्हे से चिपक- चिपककर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दुल्हन का अनोखा डांस देख घराती-बारातियों के होश उड़ गए हैं।

Bride and Groom Dance video इस दौरान दूल्हे के एक्सप्रेशन देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो में दुल्हन रुकने का नाम नहीं ले रही है। डांस करते हुए वह कभी दूल्हे की बाहों में झूलती हैं तो कभी जमीन पर बैठ जाती हैं. वीडियो में आगे दुल्हन कुर्सी मांगती है, दूल्हे को उस पर बिठाती है और फिर कुर्सी पर चढ़कर डांस करने लगती है।

इस दौरान दुल्हन ऐसे-ऐसे स्टेप करती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वीडियो में एक के बाद एक लोग मंच पर आते हैं और पैसे लूटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को अनामिका ठाकूर नाम के पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें अभी तक 2.2 लाख से अधिक व्यू आ चुके हैं। इस वायरल वीडियो में 5 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।

Read More:Google ने मिलाया DigiLocker से हाथ, अब Advance AI सिस्टम से होगी डाक्यूमेंट्स की सुरक्षा, फोन में भी काम करेगा सॉफ्टवेयर…जानें

Read More:Sapna Choudhary Hot Dance Video: सपना चौधरी का हॉट हरियाणवी डांस वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा “fully Excited” …देखें

 

 


लेखक के बारे में