WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट

Ads

WhatsApp Account Ban: WhatsApp हर महीने कई अकाउंट्स को बैन भी करता है। ये अकाउंट्स वॉट्सऐप की पॉलिसी ना मानने पर बैन होते हैं। वॉट्सऐप की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बता दे कि अगस्त महीने में कंपनी ने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया था।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

WhatsApp Update: Now 'Do Not Disturb' mode has also come in WhatsApp, know how it will work

नई दिल्ली। WhatsApp Account Ban: वॉट्सऐप काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं। वैसे तो इस प्लेटफॉर्म को सेफ रखने के लिए कंपनी समय-समय पर एक्शन भी लेती रहती है। इसी के तहत WhatsApp हर महीने कई अकाउंट्स को बैन भी करता है। ये अकाउंट्स वॉट्सऐप की पॉलिसी ना मानने पर बैन होते हैं। वॉट्सऐप की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बता दे कि अगस्त महीने में कंपनी ने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया था। वैसे तो अकाउंट्स को कई कारणों की वजह से बैन किया जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन न हो तो इसके लिए आपको कंपनी के बताए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।

ये गलतियां बंद कर देगी आपका अकाउंट

ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल

WhatsApp Account Ban: ब्रॉडकास्ट से भेजे गए मैसेज तभी रिसीवर को मिलते हैं जब उनके पास आपका नंबर सेव होता है। अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो लोग इसको रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है।

सभी लोगों को सभी मैसेज फॉरवार्ड करना 

WhatsApp Account Ban: WhatsApp ने सभी फॉरवार्ड वाले मैसेज के लिए लेबल क्रिएट कर दिया है। इस वजह से अगर आपको किसी मैसेज पर संदेह हो और उसपर फॉरवार्ड का लेबल लगा हो तो उसको शेयर करने से बचें। ऐसा करने से आपका नंबर वॉट्सऐप पर बैन किया जा सकता है।

WhatsApp की कंडीशन्स को ना मानना

WhatsApp Account Ban: अगर कोई यूजर वॉट्सऐप की टर्म्स और कंडीशन्स को नहीं मानता है तो उसके अकाउंट को कंपनी तुरंत बैन कर देती है। यानी यूजर को कोई अफवाह, गलत, अश्लील, गैर-कानूनी मैसेज नहीं सेंड करने चाहिए।

बिना परमिशन के यूजर को ग्रुप में ऐड करना

WhatsApp Account Ban: वॉट्सऐप लोगों को सलाह देता है कि किसी को ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी परमिशन जरूर ले लें। अगर आप कई लोगों को बिना उनकी परमिशन के वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।

बल्क मैसज

WhatsApp Account Ban: अगर आप भी बहुत सारे मैसेज भेजते हैं तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है। WhatsApp मशीन और यूजर रिपोर्ट लर्निंग के जरिए ऑटोमैटेड मैसेज भेजने वाले को बैन करता है। इस वजह से एक साथ बहुत ज्यादा मैसेज सेंड ना करें।

अनजान नंबर को मैसेज करना

WhatsApp Account Ban: ऐप यूजर को केवल उन लोगों को मैसेज भेजने के लिए कहता है जिन लोगों ने उन्हें पहले कॉन्टैक्ट किया है या वो वॉट्सऐप आपके साथ जुड़ना चाहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें