“काला चश्मा” गाने पर विदेशी बच्चों ने किया कुछ ऐसा, पल भर में हो गए वायरल
Foreign children groaning in black glasses : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जोरसोर से वायरल हो रहा है। काला चश्मा गाना बजकर सभी के पैर थिरकने लगते है। वहीं यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था। आज इस गाने के कई दिवाने है। पार्टी से लेकर शादियों तक यह गाना बजाया जाता है। इतना ही नहीं भारत के अलावा विदेशों में भी इस गाने की धूम देखी जा रही है। वैसे तो देखने से यह वीडियो किसी दूसरे देश का दिखाई देता है, लेकिन कहां का है, पूरी तरह से कहना मुश्किल है। हालांकि, विदेशी बच्चों से भरे इस वीडियो में इंडिया का खूबसूरत तड़का भरपूर ढंग से नजर आ रहा है। वीडियो में कई सारे विदेशी बच्चे बड़ी ही खूबसूरती से थिरकते हुए नजर आ रहे है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Grace matters😎😎 #KalaChashma pic.twitter.com/NJIBcgxAjD
— rajesh gbs (@rajeshhganji) August 26, 2022
Foreign children groaning in black glasses : अब इस वीडियो को जो बात खास बना रही है, वह यह है कि इसमें बच्चे 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बार-बार देखो के काला चश्मा गाने पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने इस गाने पर जबर्दस्त पर्फामेंस दी है और बेहतरीन म्यूजिक वाला यह गाना बहुत हिट भी है। इस वायरल वीडियो में थिरकते बच्चों को बहुत पसंद किया जा रहा है। भले ही यह वीडियो चाहे एडिट किया गया हो या फिर ओरिजिनल हो, लेकिन एक बात तो सच है कि यह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। बच्चों द्वारा किए जा रहे एक-एक स्टेप इस कदर मिल रहे है, जैसे वो इसी गाने पर थिरक रहे हों। खैर, कह नहीं सकते कि यह एडिटिंग है या ओरिजिनल, लेकिन वीडियो है बड़ा ही बेमिसाल।

Facebook



