Funny Marketing Viral Video: 10 रुपये प्रति डुबकी चार्ज करता है ये सख्स, नदी में कूद आपके नाम की लगाएगा डुबकी…वीडियो वायरल

एक शख्स नदी के बीचोंबीच स्टील के बैरियर पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और जोर से जोर चिल्लाकर लोगों को संबोधित करता नजर आ रहा है

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 07:53 PM IST

funny marketing video 10 rupay me nadi me dubki

Funny Marketing Viral Video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कहीं डांस वीडियो तो कहीं कोई पनी मेसेज का वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन शर्दी के दिनों मे यदि को बिना नहाए पुण्य प्राप्त करने का उपाय मिल जाए तो आप क्या कहेंगे। आप उसका भरपूर फायदा उठाने के लिए रेडी रहेंगे। क्योंकि शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो शर्दी में दूर आए नदी नहाने के लिए । इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है। जिसमें एक सख्स नही के में खड़ा हो कर ये बोल रहा हैं कि 10 रुपये में आपके लिए डुबकी हम लगा देंगे।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नदी के बीचोंबीच स्टील के बैरियर पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और जोर से जोर चिल्लाकर लोगों को संबोधित करता नजर आ रहा है। वो वहां खड़े लोगों से कह रहा है कि अगर लोग डुबकी लगाने का पुण्य उठाना चाहते हैं। मगर ठंड की वजह से नहीं उठा पा रहे हैं तो उससे संपर्क, वो उसके नाम पर डुबकी लगाएगा और सामने वाला शख्स पुण्य कमाएगा। बस इसके लिए श्रद्धालुओं को पुण्य मिलेगा।

Funny Marketing Viral Video इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, प्रॉक्सी डुबकी, 10 रुपये प्रति डुबकी। खबर लिखे जाने तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ इस सेवा का लाभ उठाने में देरी ना करे ₹10 के लालच में सर्दी लग गई तो लेने के देने पड़ जाएंगे।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ गजब का माइंडसेट है बंदे का।

Read More: सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने सेट पर लगाई फांसी, सीरियल के सेट पर लटका मिला एक्ट्रेस का शव 

Read More: कैटरीना कैफ की को-स्टार ने किया सुसाइड, शो के सेट पर लगाई फांसी, कई फिल्मों में कर चुकी थी काम