Gay Love Story kayala Ane
Gay Love Story: समलैंगिक विवाह आज से दौर में एक सबसे तेजी से बढ़ रहे विवाह का एक आयाम है। आए दिन हमें ये खबर आती है कि किसी लड़के ने किसी दूसरे लड़के से शादी कर कर ली। तो कहीं ऐसी खबर आती है कि किसी लड़की ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसी से संबंधित सोशल मीडिया में एक लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक 23 साल की लड़की को 74 साल की महिला से प्यार हो गया ।
दरशल सोशल मीडिया में एक स्टोरी खासा वायरल हो रही है। स्टोरी में एक23 साल की टिकटॉकर लड़की कायला एन को 74 साल की महिला से प्यार हो गया। जिसके बाद कायला ने अपने एक वीडियो में रिलेशन के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया है। दोनो की लव स्टोरी का सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Gay Love Story कुछ लोग इस रिलेशन के लिए दोनों महिलाओं को बुरा भला कह रहे हैं तो कुछ लोग दोनो के रिलेशन को सम्मान करते हुए बधाइयां भी दे रहे हैं। कायला ने ट्रोलर्स के लिए एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं मैं उनसे बहोत प्यार करती हूं।
इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिकृिया भी आई है जिसमें किसी ने कहा कि दोनोंं के बीच में कैसे रिलेशन बन सकता है तो किसी ने उम्र को इंगित करते हुए बात कही हैं। वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा कि ऐज इज जस्ट अ नंबर, कुछ समय पहले मैं 35 साल की महिला को डेट कर रहा था।