Publish Date - April 1, 2025 / 12:24 PM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 12:24 PM IST
Ghibli Style Photo Free | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
OpenAI ने किया बड़ा ऐलान,
अब सभी यूजर्स के लिए फ्री है Ghibli स्टाइल इमेज मेकर,
नॉर्मल फोटो को Studio Ghibli के खूबसूरत एनीमेशन स्टाइल में बदल सकते हैं,
Ghibli Style Photo Free: OpenAI के CEO Sam Altman ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। अब Ghibli स्टाइल इमेज मेकर सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है। यह टूल, जिसे ChatGPT Image Gen कहा जाता है, तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इससे यूजर्स अपनी नॉर्मल फोटो को Studio Ghibli के खूबसूरत एनीमेशन स्टाइल में बदल सकते हैं।
Ghibli Style Photo Free: इस नए फीचर की पॉपुलैरिटी इतनी तेज़ी से बढ़ी कि ChatGPT के सर्वरों पर दबाव बढ़ गया जिससे कई यूजर्स को स्लो रिस्पांस और आउटेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब यह टूल पूरी तरह से स्टेबल है और बिना किसी सब्सक्रिप्शन के सभी के लिए उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर इस फीचर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। Ghibli स्टाइल में बदली गई फोटोज और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है, जिससे यह फीचर और भी लोकप्रिय हो गया है।
क्या Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन लेना होगा?
नहीं, OpenAI ने इसे पूरी तरह फ्री कर दिया है। अब सभी यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या यह टूल केवल फोटो के लिए है, या वीडियो भी बना सकते हैं?
अभी यह टूल फोटो इमेज जनरेशन के लिए उपलब्ध है। वीडियो जेनरेशन का विकल्प अभी नहीं दिया गया है।
क्या iOS और Android दोनों पर यह फीचर काम करेगा?
हाँ, यह फीचर ChatGPT की वेबसाइट और ऐप दोनों पर उपलब्ध है, और इसे iOS और Android दोनों डिवाइसेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या इस टूल से केवल इंसानों की तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदला जा सकता है?
नहीं, आप किसी भी इमेज को अपलोड कर सकते हैं, चाहे वह इंसान की हो, जानवर की, किसी वस्तु की, या फिर कोई लैंडस्केप हो। यह सभी को Ghibli एनीमेशन स्टाइल में बदल सकता है।
Ghibli स्टाइल इमेज का क्रेडिट किसे देना चाहिए?
अगर आप इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, तो OpenAI और ChatGPT Image Gen को क्रेडिट दे सकते हैं, जिससे अन्य लोग भी इस फीचर के बारे में जान सकें।