कोई नहीं बचा सकेगा आपको कंगाल होने से, अगर आपके फोन पर हैं ये ऐप, तुरंत करे uninstall
if you have this app on your phone, uninstall it immediately. if you have this app on your phone, uninstall it immediately.
नई दिल्ली । ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में ऐसे ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं। जिनके बारें में उन्हें कुछ पता नहीं होता। ये ऐप आगे चलकर यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। गूगल ने नोटिफिकेशन जारी कर इन ऐप को प्ले स्टाेर से हटा दिया। आज हम आपको उन्हीं ऐप के बारें में बताएंगे।
Read more : बेटी पर बुरी आत्मा का साया है…’, झाड़ फूंक करने आए तांत्रिक ने मां के सामने ही बेटी के साथ किया ये काम
Vlog Star Video Editor : ऐप को भी इस कैटेगरी में रखा गया है। इस ऐप को 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इसके अलावा Creative 3D Launcher को भी अगर आपने डाउनलोड किया है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। इसे भी लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Read more : विनोद खन्ना के बेटे ने उतारे सारे कपड़े, खुद को रोक नहीं पाई मलाइका अरोड़ा
Funny Camera को भी फोन से तुरंत डिलीट कर दें। जैसा की नाम से ही साफ है ये कैमरा ऐप कैमरा फिल्टर ऑफर करता है। इसे 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा Wow Beauty Camera ऐप को भी फोन से रिमूव कर दें।
ये भी ब्यूटी फिल्टर के साथ आने वाला दूसरा कैमरा ऐप है। इसे 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा अगर आपने Gif Emoji Keyboard, Razer Keyboard & Theme, Freeglow Camera या Coco camera v1.1 को डाउनलोड कर रखा है तो इन ऐप्स को तुरंत हटा दें।

Facebook



