Shadab Jakati News: “मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं”…, शादाब जकाती और अपनी बीवी ईरम की शिकायत करने वाले खुर्शीद ने मारी पलटी
Shadab Jakati viral video: एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें वे खुद ये कहते नजर आ रहा है कि "शादाब भाई लेकर जा रहे हैं, हमारी बीवी जा रही हैं, मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं"
Shadab Jakati News, image source: Sachin Gupta
- शादाब जकाती एक बार फिर से विवादों में
- शादाब जकाती और अपनी बीवी इरम की शिकायत
- पति खुर्शीद ने कहा अपनी मर्जी से भेज रहा
मेरठ: Shadab Jakati News, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती और अपनी बीवी ईरम की शिकायत करने वाले खुर्शीद ने पलटी मार दी है। एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें वे खुद ये कहते नजर आ रहा है कि “शादाब भाई लेकर जा रहे हैं, हमारी बीवी जा रही हैं, मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं”
Shadab Jakati News: बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती के साथ खुर्शीद की पत्नी इरम Video बनाती है। इरम के पति खुर्शीद ने मेरठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी की है कि मेरी पत्नी शादाब के साथ कई–कई दिन तक बाहर रहती है। विरोध करने पर दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं, इरम का कहना है कि मुझे शादाब जकाती संग काम के पैसे मिलते हैं, उसी से बच्चों को पालती हूं।
शादाब जकाती एक बार फिर से विवादों में
10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी… मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती एक बार फिर से विवादों में है। इस बार शादाब जकाती पर उनके साथ काम करने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने आरोप लगाया कि शादाब जकाती और उसकी पत्नी उसे मारना चाहते हैं। खुर्शीद उर्फ सोनू टायर रिपयेरिंग का काम करता है।
Shadab Jakati News, बीते दिन गुरुवार को वह थाने पहुंचा था और उसने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और शादाब जकाती कई-कई दिनों तक बाहर रहते हैं। इतना ही नहीं उसने कहा कि इसका विरोध करने पर गालियां और तलाक की धमकी दी जाती है।
पत्नी ने आरोपों को किया खारिज
Shadab Jakati viral video, वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद पत्नी ईरम की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। उसने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। खुर्शीद की पत्नी ईरम ने कहा कि शादाब जकाती पर लगाए गए सभी आरोप एक दम निराधार और फर्जी हैं। वह शादाब के साथ में काम करती है और उससे मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों की परवरिश करती है। इतना ही नहीं ईरम ने आरोप लगाया कि खुर्शीद उसके साथ में मारपीट करता है और उसे पहले ही तलाक दे चुका है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Jodhpur News: पड़ोस की युवती के साथ युवक ने किया ये कांड.. फिर गांववालों ने जो किया देख दहल उठा पूरा इलाका, जानकर उड़ जाएंगे होश
- Raigarh News: महिला आरक्षक से मारपीट के आरोपियों को भेजा गया जेल, महिला आरक्षकों ने रोकी पुलिस की गाड़ी
- Ashwini Vaishnaw on Social media : सोशल मीडिया कंपनियों पर कसेगी नकेल! संसदीय समिति ने आपत्तिजनक सामाग्री पर कड़ा कानून लाने की सिफारिश की

Facebook



