Rishabh Pant Accident: शिखर धवन ने ऋषभ पंत की कार ड्राइविंग को लेकर कही थी ये बात, हल्के में लेना पड़ गया भारी.. वीडियो वायरल

ऋषभ, शिखर धवन से पूछते हैं कि अगर आप मुझे एक लाइन में कुछ सजेस्ट करना चाहोगे तो, आप क्या सजेस्ट करोगे। shikhar dhawan on rishabh pant video उस पर शिखर धवन ... ऋषभ को कार धीरे चलाने के लिए बोलते हैं।

Rishabh Pant Accident: शिखर धवन ने ऋषभ पंत की कार ड्राइविंग को लेकर कही थी ये बात, हल्के में लेना पड़ गया भारी.. वीडियो वायरल

Shikhar Dhawan

Modified Date: December 31, 2022 / 12:39 pm IST
Published Date: December 31, 2022 12:23 pm IST

Rishabh Pant Accident Latest update: एक रात पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें उनकी उनकी जान ऑलमॉस्ट मरते मरते बची है। ऋषभ पंत की कार जलने और उनके खून लतपथ होने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है। देश भर की जनता कल सुबह से ऋषभ के सही सलामत होनी ही भगवान से प्रार्थना कर रही है। लेकिन एक्सीडेंट होने से कई साल पहले जब ऋशभ दिल्ली कैपिटल की तरफ से IPL खेलते थे। तब उनका शिखर धवन के साथ इंटर व्यू आया था। जो अब सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है।

Read More: Unbelievable : पेले के निधन के बाद ब्राजील में ये क्या हो रहा है….

दरशल दिल्ली कैपिटल की ओर से शिखर धवन और  ऋषभ पंत खेलते हैं। दोनों की शानदार कैमिस्ट्री के बारे में पूरी क्रिकेट टीम को जानकारी है।  shikhar dhawan on rishabh pant video एक इन हाउस इंटव्यू में ऋषभ, शिखर धवन से पूछते हैं कि अगर आप मुझे एक लाइन में कुछ सजेस्ट करना चाहोगे तो, आप क्या सजेस्ट करोगे। उस पर शिखर धवन … ऋषभ को कार धीरे चलाने के लिए बोलते हैं। शिखर यह बात उस बात को रिऋभ ने लाइटली लिया और आज ये हादसा सामने आया है।

 ⁠

Read More: पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 11 IPS अधिकारीयों का हुआ तबादला

नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ को जल्द ही प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली या फिर मुंबई शिफ्ट कराया जा सकता है। shikhar dhawan on rishabh pant video वहीं उनके इस भयावह एक्सीडेंट पर प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपनी हमदर्दी जताई है।


लेखक के बारे में