Trending Ladki Ka Video: आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे। जो अक्सर इंस्टाग्राम, यूट्यूब सॉट्स या अन्य कम अवधी वाली वीडियों की श्रेणी में आते हैं। लेकिन शायद ही कोई ऐसा वीडियो देखा होगा। बना तो रहे थे रील लेकिन बन गया कुछ और। जी हां हाल ही में एक ऐसा ही वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की रील बना रही होती हैं। लेकिन उसी वक्त कुछ ऐसा हो जाता हैं। मोबाइल छोड़ होना पड़ता हैं। फरार होना पड़ा।
Read More: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, भागवत कथा सुनने जा रहे थे यात्री
Trending Ladki Ka Videoदरशल एक लड़की छत पर रील वीडियो बना रही थी। उसी समय बादल गरजता हैं। जिसके कारण लड़की को मोबाइल वहीं छत पर छोड़ कर फरार होना पड़ता हैं। बिजली भी इतनी भयंकर कड़की थी। कि माने लड़की को डांट लगा रही हो की रील नहीं बनना हैं। जिसके बाद लड़की जो भागी हैं। कुछ कह नहीं सकते हैं।
rEAD mORE:एक बार फिर चर्चा में आइ उमा भारती, ट्वीट पर दी ये सफाई, कही ये बात
Trending Ladki Ka Video वीडियो पर अभी तक 3 हजार से ऊपर लाइक आ चुके हैं। इस वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा हैं। वीडियो में एक हंसी वाला साउंड भी है जो इसको और खास बना देता हैं। इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो में कमेंट भी देखने को मिला हैं। जिसमें कहा जा रहा हैं कि इंद्र देव की अप्सराओं ने अपने एक कंपटीटर को गिरा दिया।