Video: दूल्हे के इस सवाल पर पानी पानी हुई साली! घरवालों के सामने करना था ये काम…देखें
छन पटईया छन पटइया, छन पटईया ताली, अलगा छंद तब सुनाउंगा जब 5 पप्पी देगी साली।
Viral wedding Video Trending today
Viral Wedding Video: देश में शादी का सीजन चल रहा है। जिसमें अलग तरह का कोई ना कोई वीडियो आता रहता, चाहे वह अलग तरह से शादी करवाने का हो या फिर अलग तरह से शादी करने का। इसी कड़ी में शादी का एक और वीडियो खासा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि दूल्हे ने अपनी साली के लिए एक ऐसी शर्त रख दी है। जिसको सुनने के बाद पूरी कन्या पक्ष के लोग पानी पानी हो गए हैं।
दरशल ने शाली से हसी ठिठोली में करते हुए दूल्हे ने पांच पप्पी देने की बात कह दी। जिसके बाद घर वालों की आंखे खुली की खुली रह गई। घर वाले ना तो हंस पा रहे थे ना ही कुछ कह पा रहे थे। वहीं दुल्हन की बहन यानी की शाली को चेहरा देखने लायक था।
दूल्हा एक छंद सुनाते हुए कहता है कि छन पटईया छन पटइया, छन पटईया ताली, अलगा छंद तब सुनाउंगा जब 5 पप्पी देगी साली। इतने कहने के बाद दुल्हन पक्ष के लोग हसने लगे। तो वहीं साली पानी पानी हो गई।
View this post on Instagram
Read More: बदमाशों ने खलिहान में लगाई आग, दो सौ क्विंटल से ज्यादा फसल जलकर हुई खाक
ट्रेंड कर रहा ये वीडियो
Viral Wedding Video फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर्स लगातार इस पर फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

Facebook



