Viral Video:बेटी की विदाई में जमकर नाचता दिखा पिता, वीडियो देख यूजर्स ने लिखा…”एडमिन के पप्पा”…देखें वीडियो
Wedding Viral Video of father in the Farewell after daughter marriage father dance viral video
Funny viral Wedding Video
Funny Video Today: आपने शादी के बाद दुल्हन को विदा करते पिता को देखा होगा। आंसुओं से भरी आंखे और जिगर के तुकड़े को दूसरे के हांथो में सौपते पिता के हालात क्या होती हैं ये शायद वो पिता ही बता सकता हैं।लेकिन यहां विदाई के वक्त पिता ने कुछ ऐसा किया है कि देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे।
बेटी की विदाई पर नाचने लगा पिता
Viral Videoवायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता अपनी बेटी की शादी के बाद विदाई करवा रहा हैं। वह बेटी के साथ एक पल के लिए खूब भावुक नजर आता हैं लेकिन दूसरे पल उसके जाने के लिए नाचने लगता हैं। वो भी भंगड़ा स्टाईल का डांस। वीडियो में पिता इशारे से बेटी के जाने के लिए कहता नजर आता हैं। पिता को देख ऐसा मालूम होता है कि बेटी अब पूरी प्रॉपर्टी पिता के नाम कर के जा रही हैं।
View this post on Instagram
लोगो ने किया शानदार कंमेंट
वीडियो देख को लोगों ने खूब ठहाके लगाए हैं, यह वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग इसे लोगो ने कहा कि एडमिन के पप्पा हैं तो किसी ने कहा कि पीछे तो मोदी खड़े हैं ।


Facebook


