WhatsApp Update: Now 'Do Not Disturb' mode has also come in WhatsApp, know how it will work
नई दिल्लीः WhatsApp Account will be Banded आमतौर पर देखा जाता है कि WhatsApp यूजर्स सुबह-सुबह Good Morning टैक्स्ट मैसेज एक-दूसरे को जमकर शेयर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना घातक साबित हो सकता है। जी हां आपने सही पढ़ा। ऐसे मैसेज भेजने से आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे स्पैम मान सकती है और आपके WhatsApp अकाउंट को बैन कर सकती है।
Read More : मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई, तैयारियां हुई पूरी, जानिए क्या है योजना
WhatsApp Account will be Banded अगर आप सभी मैसेज को ज्यादातर कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है। इस वजह से आपको मैसेज फॉरवार्ड करने पर लिमिट रखनी चाहिए। अगर आपको मैसेज का सोर्स नहीं पता है तो उसे फॉरवार्ड ना करें। गलत सूचना देने वाले मैसेज को भी आगे ना भेजे।
वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल आपके अकाउंट को बैन करवा सकता है। इस फीचर का यूज बल्क मैसेज सेंड करने के लिए किया जाता है। हालांकि, मैसेज रिसीव करने के लिए लोगों के पास भी आपका नंबर सेव होना चाहिए।
अगर आप किसी की परमिशन के बिना उसे वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। कंपनी ने कहा है अगर कोई आपको वॉट्सऐप पर मैसेज करने के मना करता है तो उसे मैसेज करके परेशान ना करें वर्ना अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।