मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई, तैयारियां हुई पूरी, जानिए क्या है योजना

medical studies in hindi : उत्तरप्रदेश सरकार भी अपने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई की योजना पर कार्य तेजी से कर रही है।

मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई, तैयारियां हुई पूरी, जानिए क्या है योजना

MBBS and Nursing sstudent now be able to write answers in hindi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 19, 2022 5:59 pm IST

medical studies in hindi : लखनऊ – मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने का ऐलान हो चुका है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मेडिकल की किताबों को विमोचन किया। वहीं मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसी के बाद अब उत्तरप्रदेश सरकार भी अपने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई की योजना पर कार्य तेजी से कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस प्रस्ताव में रूचि दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य शिक्षा विभाग की ओर से इसे लागू करने की नीति तैयार की जा रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Petrol-Diesel Today Rate : पेट्रोल–डीज़ल के दामों में हुआ बदलाव, जानें क्या है आज के लेटेस्ट रेट 

medical studies in hindi : हिंदी में मेडिकल शिक्षा के लिए सबसे बड़ी दिक्कता क्वालिटी किताबों की होगी। इसके लिए पुस्तकों के लिखे जाने का कार्य शुरू किया गया है। यूपी सरकार किताबों के लेखन का कार्य पूरा होने के बाद इसकी गुणवत्ता की जांच कराएगी। इयसके बाद संस्थानों में मेडिकल की पढ़ाई की व्यवस्था को लागू कराया जाएगा।

 ⁠

read more : BJD : बीजू जनता दल ने पूर्व विधायक को किया पार्टी से निष्कासित, सामने आई ये वजह 

medical studies in hindi : पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराए जाने संबंधी बात कही। नई शिक्षा नीति के तहत क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इससे स्थानीय भाषाओं का संरक्षण और संवर्द्धन होगा। साथ ही, अधिक से अधिक छात्र स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई उच्च स्तर तक कर पाएंगे। अभी तकनीकी कोर्स में अंग्रेजी ही मुख्य भाषा होती है। क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा शुरू होने से लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिलने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार हिंदी में मेडिकल जैसी पढ़ाई को शुरू कराने का फैसला लिया गया है।

read more : Congress President Election : 24 साल बाद कांग्रेस को मिलने जा रहा गैर-गांधी अध्यक्ष, आज आएंगे चुनाव परिणाम 

medical studies in hindi : यूपी सरकार की ओर से इसी के साथ नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में भी वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में नवंबर 2022 से 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई शुरू की जाएगी। अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से नर्सिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। पहले चरण में जालौन, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बदायूं, बांदा, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में नवंबर से पढ़ाई शुरू कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी मोड पर बिल्डिंग बनेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years