YouTube Outage: भारत में फिर हुआ डाउन यूट्यूब, आई ये परेशानी तो भड़के यूजर्स, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
भारत में फिर हुआ डाउन यूट्यूब, आई ये परेशानी तो भड़के यूजर्स, YouTube down again in India, uploading and streaming problems
YouTube Outage. Image Source- IBC24
- 22 दिसंबर को भारत में यूट्यूब डाउन, यूजर्स को स्ट्रीमिंग और अपलोड में दिक्कतें
- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में सबसे अधिक शिकायतें
- शुक्रवार, 19 दिसंबर को भी यूट्यूब भारत और कई देशों में डाउन हुआ था
नई दिल्ली। YouTube Outage: भारत में तीन दिनों के भीतर एक बार फिर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के डाउन होने की शिकायतें सामने आई हैं। डाउनडिटेक्टर की जानकारी के अनुसार, सोमवार, 22 दिसंबर की सुबह से ही कई यूजर्स ने यूट्यूब के काम न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शाम 6.30 बजे तक शिकायतों की संख्या कई गुना बढ़ गई।
देशभर से मिली शिकायतें
YouTube Outage: यूट्यूब यूजर्स ने विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 42% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी होने की बात कही, जबकि 33% ने वीडियो अपलोड करने में दिक्कत होने की सूचना दी। इसके अलावा 25% यूजर्स ने यूट्यूब एप का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना किया। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में सबसे अधिक शिकायतें आईं। इसके अलावा जयपुर, आगरा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के यूजर्स ने भी यूट्यूब के डाउन होने की जानकारी दी।
तीन दिन पहले भी हुआ था यूट्यूब डाउन
याद रहे कि शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की शाम को भी यूट्यूब भारत और अमेरिका समेत कई देशों में डाउन हो गया था। उस समय भी यूजर्स ने वीडियो न चल पाने और अपलोड में समस्याओं की शिकायत की थी। यूट्यूब गूगल का स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है और भारत समेत कई देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है। हालांकि, यूट्यूब की ओर से अभी तक इस बार की सेवा बाधा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Bhopal Boy Viral Video: मौत की ऊँचाई पर चढ़कर करने लगा ऐसी हरकत, नीचे खड़े लोगों की थम गई सांसें, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
- Bhupesh Baghel Son Chaitanya Baghel Exposed? सौम्या, अरुणपति, टुटेजा और अनवर ढेबर के वाट्सऐप चैट ने खोल दिए चैतन्य बघेल के काले कारनामों का राज, 250 करोड़ लेन-देन का खुलासा, EOW ने पेश किया 3800 पन्नों का चालान
- Bihar Crime News: नाबालिग बेटे और पिता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, आरोपियों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Facebook



