PM Modi Abused: PM मोदी को गाली पर छत्तीसगढ़ में घमासान: BJP बोली ‘नहीं सहेंगे मां का अपमान’, कांग्रेस ने कहा ‘पहले झांके अपना गिरेबान’
Uproar in Chhattisgarh over abuse of PM Modi: एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि मां का अपमान, कांग्रेस की पहचान है। अपशब्द को किसी प्रकार से सहन नहीं करेंगे। कोई भी धर्म, समाज, वर्ग कांग्रेस को माफ नहीं करने वाला है।
- बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला
- कांग्रेस नेताओं ने संभाला मोर्चा
- OBC का अपमान करती है कांग्रेस: डिप्टी सीएम अरुण साव
- अपने गिरेबां में झांककर देखें भाजपा के नेता— धनेंद्र साहू
रायपुर: Uproar in Chhattisgarh over Abuse of PM Modi, बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के मुद्दे पर आज छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि मां का अपमान, कांग्रेस की पहचान है। अपशब्द को किसी प्रकार से सहन नहीं करेंगे। कोई भी धर्म, समाज, वर्ग कांग्रेस को माफ नहीं करने वाला है।
बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला
उन्होंने कहा कि मोदी ओबीसी वर्ग से हैं और उनकी जाति का भी अपमान किए हैं। राजनीतिक विरोध के चलते कांग्रेस ने अपशब्द कहे। कांग्रेस आज राजनीति में निम्न स्तर पर जाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी। संवैधानिक मर्यादाओं को ध्यान में रखकर विरोध करेगी।
OBC का अपमान करती है कांग्रेस
PM Modi Abused, वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा गरीब मां का बेटा PM है तो कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रही है। कांग्रेस और विपक्षी OBC का अपमान करते हैं। इसका जवाब देश और बिहार की जनता देगी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा शहजादे राहुल, तेजस्वी को सोते-जागते, उठते-बैठते केवल मोदी दिखते हैं। दोनों सत्ता पाने की लोभ में गाली दे रहे हैं। इनके गर्राने, भौंकने से कुछ नहीं होने वाला। ये सत्ता पाने मुगलों से भी आगे बढ़ गए है।
कांग्रेस नेताओं ने संभाला मोर्चा
बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस के मंच से एक नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाई हुई है । भाजपाई जहां इसे कांग्रेस का संस्कार कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पर टिप्पणी करने के पहले भाजपाइयों को अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस समय गाली गलौज हुई उस समय राहुल या तेजस्वी मंच में नहीं थे और भाजपा राहुल से माफी मांगने को कह रही है । उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल की वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान और यात्रा से बौखलाई हुई है, जो गाली गलौज कर रहा है, ट्विटर पर उसे भाजपा का बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उसकी फोटो भी आई है । भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले में भाजपा पर षड्यंत्र की आशंका जताई है ।
अपने गिरेबां में झांककर देखें भाजपा के नेता— धनेंद्र साहू
वहीं भाजपा के नेताओं द्वारा इसे ओबीसी वर्ग के अपमान की बात कहने पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि ये गलत बयानबाजी कर रहे हैं। पूरे देश में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता अपशब्द बोलते हैं, उन्हें उसे याद करना चाहिए। जिसने अभद्र भाषा का उपयोग किया है वह कांग्रेस के नेता नहीं है, वह राजद का नेता है । लेकिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भर्त्सना योग्य है । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने गिरेबां में झांककर देखे, उन्होंने सोनिया गांधी नेहरू जी के बारे में किस तरह से अशभ्य भाषा का उपयोग किया था । इस तरह की बयानबाजी इस तरह की बातें भाजपा के लोग करते हैं कांग्रेस के नहीं ।

Facebook



