IPL के 13वें सीजन पर आई एक और बड़ी खबर, अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा- फुल फ्लेज्ड होगा टूर्नामेंट
IPL के 13वें सीजन पर आई एक और बड़ी खबर, अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा- फुल फ्लेज्ड होगा टूर्नामेंट
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप के टलने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की तारीख भी आई है। आईपीएल 13 का आगाज 19 सितंबर से होगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इसे लेकर आधिकारिक ऐलान किया है। कहा कि यह टूर्नामेंट फुल फ्लेज्ड होगा।
Read More News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को जारी की GST कंपनसेशन की राशि, मंत्री सिंहदेव बोले- मई-जून की राशि अभी भी बकाया
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार इंडिया में ना होकर इंडियन प्रीमियर लीग यूएई में खेला जाएगा। वहीं तारीख सामने आने के बाद चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने साफ कर दिया कि आईपीएल का 13वां सीजन 51 दिन तक चलेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020, 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा। ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा: बृजेश पटेल, आईपीएल अध्यक्ष pic.twitter.com/FTfdNnbsur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2020
Read More News: रायपुर के पॉश इलाके में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 5 लड़के और 4 लड़कियां
वहीं दूसरी ओर अब बीसीसीआई मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया है। आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा। करीब एक सप्ताह के अंदर ही आईपीएल का शेड्यूल और मैचों की संख्या की जानकारी देंगे।
Read More News: ट्विटर पर फूटा दिग्विजय सिंह का गुस्सा, बोले- मेरे ट्वीट को संवेदनशील सामग्री बताकर रोक रहा

Facebook



