रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ी तटस्थ दर्जे के अंतर्गत हिस्सा लेंगे, आईओसी ने पहली सूची जारी की

रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ी तटस्थ दर्जे के अंतर्गत हिस्सा लेंगे, आईओसी ने पहली सूची जारी की

रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ी तटस्थ दर्जे के अंतर्गत हिस्सा लेंगे, आईओसी ने पहली सूची जारी की
Modified Date: June 15, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: June 15, 2024 5:00 pm IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 15 जून (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए रूस के 14 और बेलारूस के 11 खिलाड़ियों को कुछ खेलों की पहली सूची में तटस्थ दर्जे के अंतर्गत हिस्सा लेने को मंजूरी दी।

रूस और बेलारूस को यूक्रेन पर हमले के कारण पेरिस ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

रूस और बेलारूस के व्यक्तिगत खिलाड़ियों को अन्य खेलों की क्वालीफाइंग स्पर्धाओं में तटस्थ दर्जे में खेलने की अनुमति दी गयी है तथा उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए फिर आवेदन करना होगा।

 ⁠

आईओसी ने पहले दौर में पांच खेलों साइकिलिंग, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और कुश्ती में खिलाड़ियों पर फैसला किया। अन्य ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियेां की सूची कुछ दिन के अंदर आने की संभावना है।

ताइक्वांडो में किसी भी एथलीट को मंजूरी नहीं दी गयी।

यूक्रेन के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने आईओसी से रूस के सभी खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था। ट्रैक और फील्ड में ऐसा हो चुका है।

इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के तटस्थ दर्जे के अंतर्गत खेलने पर फैसला दो चरण में होगा।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में