U19 IND Caption Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के इस भारतीय क्रिकेटर ने रचा नया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

14 साल के इस भारतीय क्रिकेटर ने रचा नया इतिहास, 14-year-old Indian Cricketer Vaibhav Suryavanshi Created New History

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 05:34 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 05:34 PM IST

नई दिल्ली: Vaibhav Suryavanshi Created New Record भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच दिया। इस मैच में भारत की कमान वैभव सूर्यवंशी के हाथों में रही, जिन्होंने कप्तान बनते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वैभव यूथ वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Vaibhav Suryavanshi Created New Record वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 282 दिन की उम्र में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 15 साल और 141 दिन की उम्र में यूथ वनडे में कप्तानी की थी। इतना ही नहीं, वैभव 16 साल की उम्र से पहले किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल अंडर-19 मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट के लिहाज से भी यह एक ऐतिहासिक पल रहा। इससे पहले यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 साल और 105 दिन की उम्र में टीम की कमान संभाली थी।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 (प्लेइंग XI): आरोन वर्गीस, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल

साउथ अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): जोरिक वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका (विकेटकीपर), जे जे बैसन, बयांदा मजोला, एनटांडो सोनी

इन्हें भी पढ़े:-