इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबस्टन टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति | 18,000 spectators allowed to appear daily in The Edzston Test between England and New Zealand

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबस्टन टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबस्टन टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 26, 2021/11:44 am IST

बर्मिंघम, 26 मई (भाषा) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी क्योंकि ब्रिटेन की सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की स्थिति में कोविड-19 संक्रमण के फैलने का विश्लेषण करने के लिए इसे चुना है।

ये दर्शक स्टेडियम की क्षमता का 70 प्रतिशत होंगे।

एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड के प्रशासन ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘एजबस्टन टेस्ट मैच को आकलन प्रतियोगिता के रूप में चुना गया है। हम प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों की मेजबानी करेंगे। टिकट धारकों को ईमेल के जरिए आगे के कदमों की जानकारी दी जाएगी। ’’

इस परियोजना के जरिए परीक्षण दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी के अलावा कोविड-19 से जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का भी आकलन किया जाएगा।

सरकार के मानक नियमों के अनुसार स्टेडियम में प्रवेश के लिए सभी टिकटधारकों को एनएचएस रेपिड लेटरल फ्लो परीक्षण के जरिए कोविड-19 नतीजा दिखाना होगा जो 24 घंटे पहले किया गया हो।

सभी टिकटधारकों की आयु 16 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट लार्ड्स में दो से छह जून तक खेला और इसमें स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी।

लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के प्रशासन ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की सरकार की इंग्लैंड में कोविड से जुड़ी पाबंदियों में ढील देने के खाके के अंतर्गत इंग्लैंड और न्यूतीजैंड के बीच दो से छह जून तक होने वाले टेस्ट मैच में मैदान की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक मौजूद रहेंगे। अगर आपने मैच के टिकट खरीदें हैं तो आपको स्वत: की धनराशि वापस कर दी जाएगी। ’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers