भारत के स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 21 रन
भारत के स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 21 रन
नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 21 रन बना लिये।
कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 72) के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 263 रन बनाए।
भारत के लिये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किये।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



