4एस पुणेरी बप्पा ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रत्नागिरी जेट्स को हराया

4एस पुणेरी बप्पा ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रत्नागिरी जेट्स को हराया

4एस पुणेरी बप्पा ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रत्नागिरी जेट्स को हराया
Modified Date: June 6, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: June 6, 2025 8:03 pm IST

पुणे, छह जून (भाषा ) 4एस पुणेरी बप्पा ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के वर्षाबाधित मैच में रत्नागिरी जेट्स को आठ विकेट से हराया ।

निकित धूमल ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मुर्तजा ट्रंकवाला ने 32 रन बनाये ।

रत्नागिरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 3 . 5 ओवर में उसके दो विकेट 20 रन पर गिर गए । इसके बाद तेज बारिश के कारण अंपायरों को मैच प्रति टीम आठ ओवर का करना पड़ा ।

 ⁠

निखिल नाईक ने 13 गेंद में 31 रन बनाकर रत्नागिरी को पांच विकेट पर 69 रन तक पहुंचाया जिसे डीएलएस प्रणाली के आधार पर 71 रन कर दिया गया ।

पुणेरी बप्पा के लिये ट्रंकवाला ने 20 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 32 रन बनाये ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में