इंग्लैंड-पाक के बीच एजबेस्टन वनडे के लिये 80 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी

इंग्लैंड-पाक के बीच एजबेस्टन वनडे के लिये 80 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बर्मिंघम, 29 जून (भाषा) इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगले महीने एजबेस्टन में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये स्टेडियम की क्षमता के 80 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को अनुमति मिल गयी है।

यह दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मैच होगा जो 13 जुलाई को खेला जाएगा।

वारविकशर के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट केन ने कहा, ‘‘यह पश्चिमी मिडलैंड में खेलों के लिये अच्छी खबर है कि इतने अधिक दर्शक इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। ’’

इस महीने के शुरू में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिये एजबेस्टन में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द