मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, सीरीज से हुआ बाहर

मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, सीरीज से हुआ बाहर

मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, सीरीज से हुआ बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 24, 2021 5:08 am IST

veteran bowler became a victim of corona : कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बायो-बबल में टूर्नामेंटों का आयोजन किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है। इसके बावजूद खिलाड़ियों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) से आया है, जहां तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण एनगिडी को नेदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की ये सीरीज शुक्रवार 26 नवंबर से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: अदालत ने ‘यूनाइट द राइट’ रैली में हिंसा के लिए 2.6 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया

टी20 विश्व कप के बाद खेली जा रही इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के कई नियमित खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा, विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, बल्लेबाज एडन मार्करम, रासी वैन डर डुसैं, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये सभी अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: छात्रा से प्रिंसिपल को हुआ एकतरफा प्यार, शादी समारोह से जबरन गाड़ी में बैठाकर हुआ फरार

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार 24 नवंबर को एक बयान जारी कर एनगिडी के संक्रमित होने की जानकारी दी। अफ्रीकी बोर्ड ने इसके साथ ही बताया कि तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। अफ्रीकी बोर्ड के बयान के मुताबिक, तेज गेंदबाज जूनियर डाला को एनगिडी की जगह टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइंफो ने CSA के हवाले से बताया कि एनगिडी बेहतर स्थिति में हैं और बोर्ड की मेडिकल टीम उनके अलावा लिजाड विलियम्स की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैजेंटा

इससे पहले एनगिडी ने यूएई में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिलकर IPL 2021 का खिताब जीता था।

IND vs NZ : टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, एक भी मैच नहीं खेलेंगे कप्तान, जानें वजह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com