यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा : हेसन

यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा : हेसन

यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा : हेसन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 8, 2020 2:24 pm IST

दुबई, आठ सितंबर (भाषा) रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई और अबुधाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा।

आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे।

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘ यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। यहां अलग माहौल होगा। चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी। यह हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है। अबुधाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद गेंद ‘स्किड’ करेगी। हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा।’’

हेसन ने कहा कि अबुधाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अबुधाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा। हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है।’’

टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लोऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

आनन्द


लेखक के बारे में