IND-PAK Match in World Cup 2023: ‘IND-PAK मैच रद्द नहीं हुआ तो स्टेडियम में पिच को खोद देंगे’ जानिए क्यों डिमांड पर अड़े केजरीवाल के विधायक
'IND-PAK मैच रद्द नहीं हुआ तो स्टेडियम में पिच को खोद देंगे' जानिए क्यों डिमांड पर अड़े केजरीवाल के विधायक! IND-PAK Match in World Cup 2023
अहमदाबाद: IND-PAK Match in World Cup 2023 World Cup 2023 में भारत का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है। भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। भारत का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान के साथ होने वाली है जो 14 अक्टूबर को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले आम आदमी पार्टी विधायक उमेश मकवाना मैच रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखा है।
IND-PAK Match in World Cup 2023 भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग को लेकर विधायक उमेश मकवाना का कहना है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। आम आदमी पार्टी विधायक ने 1999 के कारगिल युद्ध, जिसमें 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 2019 के पुलवामा हमले का हवाला देते हुए तर्क दिया कि क्रिकेट मैच रद्द करने से मृत सैनिकों के परिवार के सदस्यों को न्याय मिलेगा।
एक वीडियो संदेश में मकवाना ने यह भी धमकी दी कि, यदि आवश्यक हुआ, तो वे नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच को खोदने में संकोच नहीं करेंगे, जहां मैच खेला जाएगा।

Facebook



