अभय और अनाहत जेएसडब्ल्यू-विलिंगडन स्क्वाश में शीर्ष वरीय

अभय और अनाहत जेएसडब्ल्यू-विलिंगडन स्क्वाश में शीर्ष वरीय

अभय और अनाहत जेएसडब्ल्यू-विलिंगडन स्क्वाश में शीर्ष वरीय
Modified Date: January 11, 2024 / 08:29 pm IST
Published Date: January 11, 2024 8:29 pm IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) एशियाई खेलों के मिश्रित युगल कांस्य पदक विजेता अभय सिंह और दिल्ली की अनाहत सिंह शनिवार को यहां शुरू होने वाले जेएसडब्ल्यू-विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर स्क्वाश ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीय होंगे।

तमिलनाडु के अभय पिछले साल नवंबर में 79वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप में वेलावन सेंतिलकुमार से हार गये थे, उनके पुरुष वर्ग में दबदबा बनाने की उम्मीद है।

उन्हें महाराष्ट्र के दूसरे वरीय सूरज कुमार चंद से चुनौती मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

विश्व रैंकिंग में 123वीं रैंकिंग पर काबिज 15 साल की अनाहत दूसरी सबसे युवा राष्ट्रीय महिला चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने हाल में ब्रिटिश जूनियर ओपन में बालिका अंडर-17 वर्ग का रजत पदक जीता था और इससे पहले स्कॉटिश जूनियर ओपन में बालिका अंडर-19 वर्ग की विजेता रही थीं।

उन्होंने पिछले साल मुंबई में दो बड़े टूर्नामेंट में चार खिताब जीते थे, वह प्रबल दावेदार हैं।

कनाडा में जन्मी 23 साल की जापानी खिलाड़ी एरिसासानो हेरिंग दूसरी वरीय और श्रीलंका की चानिथमा सिनाले तीसरी वरीय खिलाड़ी हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में