अभय, रमित पीएसए टूर्नामेंट में आगे बढ़े

अभय, रमित पीएसए टूर्नामेंट में आगे बढ़े

अभय, रमित पीएसए टूर्नामेंट में आगे बढ़े
Modified Date: February 22, 2024 / 07:04 pm IST
Published Date: February 22, 2024 7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारत के उभरते हुए स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने टोरंटो में 9000 डॉलर पुरस्कार राशि के चैलेंजर टूर टूर्नामेंट गुडफेलो क्लासिक के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीय अभय ने कनाडा के वाइल्ड कार्ड एलियट हंट को बुधवार को दूसरे दौर में 11-6, 11-3, 11-9 से हराया। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

वहीं शिकागो में भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी सौरव घोषाल वर्ल्ड टूर प्लेटिनम विंडी सिटी ओपन के पहले दौर में घरेलू प्रबल दावेदार टिमोथी ब्रोउनेल से 11-13, 2-11, 11-3, 14-12 से हार गये।

 ⁠

लेकिन रमित टंडन ने भारतीय चुनौती को आगे बढ़ाते हुए पहले दौर में हंगरी के फरकास बालाज्स को 11-7, 8-11, 11-1, 11-7 से पराजित किया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में