अभिनव, अग्रवाल और पडिक्कल केएससीए नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी…

अभिनव, अग्रवाल और पडिक्कल केएससीए नीलामी : Abhinav and Padikkal became the most expensive players

अभिनव, अग्रवाल और पडिक्कल केएससीए नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी…
Modified Date: July 22, 2023 / 08:13 pm IST
Published Date: July 22, 2023 7:26 pm IST

बेंगलुरु । अभिनव मनोहर, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडीक्कल उम्मीद के अनुरूप शनिवार को यहां महाराजा ट्राफी केएससीए टी20 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटन्स के लिये खेलने वाले अभिनव को शिवामोगा लायंस ने 15 लाख रुपये में खरीदा। वहीं अग्रवाल को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 14 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़े : केजीएफ और बाहुबली 2 से भी खतरनाक होगी सूर्या 42 की कहानी, जल्द आ रहा टीजर...

गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 13.2 लाख रुपये में पडीक्कल को खरीदा जबकि हुबली टाइगर्स ने अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को 10.6 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। टूर्नामेंट 13 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 29 अगस्त को खेला जायेगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : केजीएफ और बाहुबली 2 से भी खतरनाक होगी सूर्या 42 की कहानी, जल्द आ रहा टीजर...

 


लेखक के बारे में