संयम से काम लेना सफलता का सबब बना : बटलर

संयम से काम लेना सफलता का सबब बना : बटलर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

शारजाह, एक नवंबर ( भाषा ) श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि संयम बनाये रखने से उन्हें सफलता मिली ।

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली ।

बटलर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि धीरज नहीं खोने से मैं यह पारी खेल रहा। शुरू में कठिनाई हो रही थी लेकिन मोर्गन के साथ साझेदारी अच्छी रही । स्पिनरों का सामना करना मुश्किल हो रहा था लेकिन हमने बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया ।’’

छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा था कि वह कैसी गेंद डालेगा । मैं बिल्कुल शांत था लेकिन लंबे समय से क्रीज पर डटे होने के कारण मैं वह शॉट खेल सका ।’’

भाषा मोना

मोना