भारत के नयी गेंद के गेंदबाजों ने हमारे लिये मुश्किलें खड़ी की : माक्ररम

भारत के नयी गेंद के गेंदबाजों ने हमारे लिये मुश्किलें खड़ी की : माक्ररम

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 01:33 PM IST

धर्मशाला, 15 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने तीसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि भारत के नयी गेंद के गेंदबाजों ने उनके लिये दिक्कतें खड़ी की और उनके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके ।

भारत के अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने पहले चार ओवर के भीतर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट उस समय निकाल दिये जब स्कोर बोर्ड पर सात रन ही टंगे थे । इन झटकों से माक्ररम की टीम उबर नहीं सकी और 117 रन बनाने के बाद सात विकेट से हार गई ।

माक्ररम ने मैच के बाद कहा ,‘‘ उन्होंने सही जगहों पर गेंद डाली । अर्शदीप ने उम्दा गेंदबाजी की । उनके नयी गेंद के दोनों गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘आपको अनुकूल हालात मिल सकते हैं लेकिन आखिर में गेंदबाजों को सही जगहों पर गेंद डालनी होगी और उन्होने वही किया । उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिये । पहली गेंद से ही उन्होंने हमारे लिये मुश्किलें खड़ी की ।’’

माक्ररम ने स्वीकार किया कि हालात चुनौतीपूर्ण थे लेकिन यह भी कहा कि टीम को इसके अनुकूल ढलना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हालात कठिन थे लेकिन हमें इसके अनुरूप ढलना होगा । मौसम ठंडा था जिसका असर पड़ा लेकिन इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिये । कम स्कोर वाले मैच भी रोमांचक हो सकते हैं । ’’

भाषा मोना

मोना