Actress Rekha Big Announcement: ‘अगर Team India जीती तो पूरे कपड़े उतारकर दौड़ूंगी’ एक्ट्रेस ‘रेखा’ ने बिंदास किया ऐलान
'अगर Team India जीती तो पूरे कपड़े उतारकर दौड़ूंगी' एक्ट्रेस 'रेखा' ने बिंदास किया ऐलान! Actress Rekha Big Announcement
नई दिल्ली: Actress Rekha Big Announcement World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले जहां एक ओर तैयारी जोरों पर चल रही है तो दूसरी ओर भारतीय टीम की जीत के लिए जगह-जगह पूजा पाठ और अनुष्ठान कराए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस रेख ने ऐसा ऐलान कर दिया है कि पूरा क्रिकेट जगत ही हिल गया है। हालांकि उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
‘बिना कपड़ों के दौडूंगी’
Actress Rekha Big Announcementथोड़ा रुकिए हम जिस रेखा की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड नहीं बल्कि तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज है। उन्होंने कहा है कि अगर इस फाइनल मैच में भारत की जीत होती है तो वह कपड़े उतारकर वाइजैग बीच पर दौड़ लगाएंगी। बता दें कि इससे पहले पूनम पांडेय भी न्यूड होने का ऐलान कर चुकी है।
जमकर हो रही आलोचना
रेखा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्ट कपर कमेंट्स करते हुए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपको शर्म आनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा है- ये हमारी संस्कृति नहीं है। लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जमकर मजाक बना रहे हैं।
भारत के हौसले बुलंद
बता दें कि टीम इंडिया को World Cup 2023 में एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखा जाए तो भारतीय टीम की स्थिति ज्यादा मजबूत लग रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना गलत होगा क्योंकि पहले मैच में हार का सामना करने के बावजूद बढ़िया कमबैक कर फाइनल में जगह बनाई।
View this post on Instagram

Facebook



